/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/17/ind-vs-sa-odi-77.jpg)
IND vs SA ODI ( Photo Credit : BCCI Twitter)
India Vs South Africa One Day Series : तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज शुरू होने जा रही है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैच खेले जाएंगे, इसका पहला मैच 19 जनवरी को होगा. इससे पहले टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. हालांकि भारत ने पहला मैच जीता था, लेकिन इसके बाद बचे हुए दोनों मैच टीम इंडिया हार गई. अब टीम इंडिया नए फॉर्मेट की तैयारी में है. खास बात यह है कि इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. विराट कोहली पहली बार केएल राहुल की कप्तानी में खेलने के लिए उतरेंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर फंसा मामला
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वन डे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. वैसे तो इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया को कप्तान बनाया गया था, लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की पुरानी चोट उभर आई इसके बाद केएल को नया कप्तान बनाया गया था. अब वे पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी वन डे में करते हुए नजर आएंगे. वहीं सालों बाद ऐसा होगा कि विराट कोहली किसी मैच में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए दिखें. विराट कोहली पहली बार राहुल की कप्तानी में खेलेंगे. इस बीच भारतीय टीम ने वन डे सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया क खिलाड़ियों की कुछ फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं, जिसमें खिलाड़ी आपस में चर्चा कर रहे हैं. केएल राहुल टीम के साथियों को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी टीम को कुछ समझाइश दे रहे हैं.
ODI MODE 🔛
We are here at Boland Park to begin prep for the ODIs 👍🏻#TeamIndia | #SAvINDpic.twitter.com/psMVDaNwbc
— BCCI (@BCCI) January 17, 2022
Source : Sports Desk