Advertisment

IND vs SA : कब, कहां और कितने बजे से शुरू होंगे वन डे मैच

अभी भारतीय टीम का दौरा पूरा नहीं हुआ है और अब वन डे सीरीज की बारी है. वन डे सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे,

author-image
Pankaj Mishra
New Update
KL Rahul

KL Rahul ( Photo Credit : ians)

Advertisment

IND vs SA ODI Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टेस्ट मैचों की सीरीज अब खत्म हो गई है. टेस्ट सीरीज में खेले गए तीन मैचों में से टीम इंडिया एक ही मैच जीत पाई और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहला मैच 113 रन से जीतकर शानदार आगाज किया था, लेकिन इसके बाद के दोनों मैच सात सात विकेट से हार गई और सीरीज भी गंवानी पड़ी. यानी एक बार फिर टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. हालांकि अभी भारतीय टीम का दौरा पूरा नहीं हुआ है और अब वन डे सीरीज की बारी है. वन डे सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच 19 जनवरी को होगा और आखिरी मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें : BBL : ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा ऐसा कैच, आपने नहीं देखा होगा, देखिए VIDEO

वन डे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच पारी में होगा. इसके बाद दूसरा मैच 21 जनवरी को होगा, ये मैच भी पारी में ही खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समय के अनुसार दो बजे से शुरू हो जाएंगे. ये इस दौरे का आखिरी मैच भी होगा. इसके बाद टीम इंडिया वापस भारत लौट आएगी. सीरीज की खास बात ये है कि ये सीरीज रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम कप्तान पहली वन डे सीरीज होती, लेकिन रोहित शर्मा अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हैं, इसलिए वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है, वहीं उप कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार मैदान पर वन डे सीरीज के लिए उतरेंगे. विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी, लेकिन वन डे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था, इसके बाद 15 जनवरी को ही विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. अब उनके पास किसी भी फॉर्मेट की कप्तानी नहीं है. यहां तक कि वे अब आईपीएल में भी अपनी टीम आरसीबी के कप्तान नहीं हैं. 

Source : Sports Desk

Team India ind-vs-sa
Advertisment
Advertisment
Advertisment