IND vs SA: अफ्रीका में कोई भारतीय नहीं बना सका दोहरा शतक, इस बार ये खिलाड़ी लगाएंगे?

भारतीय टीम में इस समय कई खिलाड़ी हैं, जो दोहरे शतक लगा चुके हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोई भी भारतीय दोहरा शतक नहीं लगा सका है. इस बार ये रिकॉर्ड टूटने का इंतजार है.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
INDvsSA

INDvsSA( Photo Credit : tweeter )

IND vs SA: केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर शतक बनाने वाले दसवें भारतीय बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, प्रवीण आमरे, मोहम्मद अजहरूद्दीन, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, कपिल देव, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट मैच में शतक बना चुके हैं. अब केएल राहुल भी इस लिस्ट में आ गए हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि इस लिस्ट में सिर्फ वसीम जाफर ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बतौर ओपनर शतक लगाया. अब केएल राहुल ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं लेकिन कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की धरती पर एक काम नहीं कर सका है. 

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः IPL Effect: पंजाब किंग्स की वजह से हुई दूसरे टेस्ट में शानदार शुरुआत!

आज तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच में किसी भी भारतीय ने दोहरा शतक नहीं जड़ा है. भारतीय बल्लेबाजों ने विभिन्न देशों में दोहरे शतक जड़े हैं. कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 7 दोहरे शतक जड़े हैं. दोहरे शतक के मामले में वह भारतीयों में सबसे आगे हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 6 बार दोहरे शतक जड़े हैं. वीरेंद्र सहवाग भी 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं. राहुल द्रविड़ 5 बार, सुनील गावस्कर 4 बार, चेतेश्वर पुजारा तीन बार टेस्ट मैचों में दोहरे शतक लगा चुके हैं. मयंक अग्रवाल, विनोद कांबली, दिलीप सरदेसाई, वसीम जाफर, वीनू माकंड, वीवीएस लक्ष्मण दो बार दोहरा शतक लगा चुके हैं. करुण नायर, रोहित शर्मा, संजय मांजरेकर, अंशुमन गायकवाड़, नवजोत सिद्धू, मंसूर अली पटौदी, पाली उमरीगर, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री, महेंद्र सिंह, गुंडप्पा विश्वनाथ और सौरव गांगुली भी एक-एक बार दोहरा शतक लगा चुके हैं.  इनमें से किसी ने भी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोहरा शतक नहीं लगाया है. 

इस समय जो भारतीय टीम टेस्ट मैच खेल रही है, उसमें कई खिलाड़ी हैं, जो दोहरे शतक लगा चुके हैं. सबसे आगे नाम विराट कोहली का है. इसके अलावा मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा भी दोहरा शतक लगा चुके हैं. इन बल्लेबाजों से उम्मीद होगी की दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भी दोहरा शतक जड़ें. इसके अलावा केएल राहुल पहले टेस्ट में शतक बनाकर दोहरे शतक की उम्मीद जगा चुके हैं. 

Source : Sports Desk

Virat Kohli South Africa kl-rahul ind-vs-sa
      
Advertisment