/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/27/rahane-kohli-pujara-78.jpg)
INDvsSA( Photo Credit : tweeter )
IND vs SA: केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर शतक बनाने वाले दसवें भारतीय बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, प्रवीण आमरे, मोहम्मद अजहरूद्दीन, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, कपिल देव, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट मैच में शतक बना चुके हैं. अब केएल राहुल भी इस लिस्ट में आ गए हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि इस लिस्ट में सिर्फ वसीम जाफर ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बतौर ओपनर शतक लगाया. अब केएल राहुल ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं लेकिन कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की धरती पर एक काम नहीं कर सका है.
इसे भी पढ़ेंः IPL Effect: पंजाब किंग्स की वजह से हुई दूसरे टेस्ट में शानदार शुरुआत!
इस समय जो भारतीय टीम टेस्ट मैच खेल रही है, उसमें कई खिलाड़ी हैं, जो दोहरे शतक लगा चुके हैं. सबसे आगे नाम विराट कोहली का है. इसके अलावा मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा भी दोहरा शतक लगा चुके हैं. इन बल्लेबाजों से उम्मीद होगी की दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भी दोहरा शतक जड़ें. इसके अलावा केएल राहुल पहले टेस्ट में शतक बनाकर दोहरे शतक की उम्मीद जगा चुके हैं.
Source : Sports Desk