/newsnation/media/media_files/2025/11/24/ind-vs-sa-inning-update-team-india-all-out-on-201-runs-trailing-south-africa-by-288-runs-2025-11-24-15-15-53.jpg)
IND vs SA inning update team india all out on 201 runs Trailing South Africa by 288 runs
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेहमान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. जहां, अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 489 रन बनाए, वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 201 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. नतीजन, पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका के पास 288 रनों की बढ़त बरकरार है.
201 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से पहले निराशाजनक गेंदबाजी देखने को मिली और फिर बल्लेबाजी में भी टीम दम नहीं दिखा सकी. पूरी टीम पहली पारी में 201 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी यशस्वी जायसवाल को ने खेली, जो 58 रन बनाकर आउट हुए. मगर, इसके अलावा तारीफ करनी होगी कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर की, जिनके बीच 208 गेंदों पर 72 रनों की पार्टनरशिप हुई.
जिसने काफी देर तक भारतीय खेमे में उम्मीद बनाए रखी. सुंदर भले ही फिफ्टी से चूक गए हो, लेकिन उनकी 48 रनों की पारी की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं, कुलदीप 19 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह मेजबान टीम 201 पर ऑलआउट हो गई.
Innings Break!#TeamIndia trail South Africa by 288 runs.
— BCCI (@BCCI) November 24, 2025
Over to our bowlers in the second innings.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/qG9qEx4j94
टेम्बा बावुमा ने फॉलोऑन न खिलाने का किया फैसला?
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 201 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह साउथ अफ्रीका के पास पहली पारी के आधार पर 288 रनों की बढ़त थी और उनके पास च्वॉइस थी कि वह भारत को फॉलोऑन खेलने के लिए बुला सकते थे. मगर, जब भारत की पारी खत्म हुई, तब टेम्बा बावुमा बाहर गए और फिर उन्होंने इशारे में अंपायर्स को बताया कि उनकी टीम बल्लेबाजी करेगी. इसकी बड़ी वजह ये भी होगी कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने 83.5 ओवर गेंदबाजी कर चुके थे.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: कितनी तारीख को खेला जाएगा एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच? नोट कर लीजिए टाइम और डेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us