AUS vs ENG: कितनी तारीख को खेला जाएगा एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच? नोट कर लीजिए टाइम और डेट

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सम्मानित एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब और कितने बजे से खेला जाएगा? आइए इस आर्टिकल में इस बारे में बताते हैं.

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सम्मानित एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब और कितने बजे से खेला जाएगा? आइए इस आर्टिकल में इस बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs ENG 2nd test date and time australia vs england ashes series second test timing

AUS vs ENG 2nd test date and time australia vs england ashes series second test timing

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सम्मानित एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन में ही जीतकर अपने नाम कर लिया. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला कितनी तारीख से खेला जाएगा और भारत में किस समय मैच की शुरुआत होगी.

Advertisment

कितनी तारीख को खेला जाएगा एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिसबेन गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर 2 बजे शुरू होगा. जबकि भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की थी जीत

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने कमाल का खेल दिखाया था. उस मैच में इंग्लैंड ने 205 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक सेशन में हासिल कर लिया था और कमाल की जीत दर्ज की थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले गेंद से मिचेल स्टार्क ने और फिर बल्ले से ट्रेविस हेड ने कमाल किया. हेड ने तो तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया, जबकि स्टार्क ने इंग्लिश टीम को कम स्कोर पर रोकने का काम किया था.

AUS vs ENG Head to Head Records

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 361 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 152 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 112 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं. 97 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. हेड टू हेड में तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल को क्या हुआ? जिसके कारण ले जाना पड़ा अस्पताल

AUS vs ENG
Advertisment