IND vs SA : टी-20 के आंकड़ों में भारत और दक्षिण अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी, जानिए डिटेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है, यह जानने की कोशिश तमाम क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
ind vs sa

ind vs sa ( Photo Credit : google search)

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है. पांच टी-20 मैचों की यह सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है.  पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 12 जून को कटक में, तीसरा मैच 14 जून को विशाखापट्टनम में, चौथा 17 जून को राजकोट में और पांचवां 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. अब सवाल उठता है कि अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है तो आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 15 टी-20 मैच हो चुके हैं.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 में इन कप्तानों के बल्ले से निकले खूब रन, लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी

इसमें से 9 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैचों में दक्षिण अफ्रीका जीती है. भारत ने जो 9 टी-20 मैच जीते हैं, उसमें से 1 मैच अपने घर में जीता है, जबकि 5 दक्षिण अफ्रीका में जीते हैं. इसके अलावा न्यूट्रल वेन्यू पर 3 मैच भारत ने जीते हैं. अब इस सीरीज पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हुई हैं. बता दें कि इस बार सीरीज में बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है.

Source : Sports Desk

South Africa टी20 वर्ल्ड कप t20 series ind-vs-sa
      
Advertisment