IND vs SA DAY-2 Report: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की हालत खराब, 93 पर गिरे 7 विकेट, महज इतने रनों की मिली लीड

IND vs SA DAY-2 Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में मेहमान टीम की हालत खस्ता है. आइए जानते हैं दूसरे दिन मैच में क्या-क्या हुआ.

IND vs SA DAY-2 Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में मेहमान टीम की हालत खस्ता है. आइए जानते हैं दूसरे दिन मैच में क्या-क्या हुआ.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA DAY-2 Report south africa lose 7 wickets in 93 runs have 63 runs lead during kolkata test

IND vs SA DAY-2 Report south africa lose 7 wickets in 93 runs have 63 runs lead during kolkata test

IND vs SA DAY-2 Report: भारत के साथ खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की हालत खस्ता है. पहली पारी में ये टीम महज 159 रन पर ऑलआउट हो गई थी और अब दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम है और टीम ने महज 93 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. आइए जानते हैं कि अफ्रीकी टीम को कितने रनों की लीड मिली और दूसरे दिन क्या-क्या घटा...

Advertisment

साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर बनाए 93 रन

पहली पारी में 159 पर ऑलआउट होने वाली साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में भी बल्ले से अब तक कुछ खास नहीं कर सकी है. टीम ने दूसरी पारी में अब तक 35 ओवर बल्लेबाजी की है, जिसमें 7 विकेट गंवाकर उन्होंने 93 रन बनाए हैं.

इस दौरान कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी को एक ओर से संभालकर रखने की पूरी कोशिश की है और वह 78 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद डटे हुए हैं. जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं. इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. इस तरह इस टीम को 63 रनों की बढ़त मिल गई है.

भारत की ओर से हुई कमाल की गेंदबाजी

कोलकाता टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों की ओर से कमाल की बॉलिंग देखने को मिली है. अफ्रीकी टीम के किसी भी बल्लेोबाज को भारतीय गेंदबाजों ने क्रीज पर टिकने नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे. रवींद्र जडेजा ने 13 ओवर फेंके, जिसमें 4 विकेट निकाल लिए हैं. वहीं, कुलदीप यादव 2 और अक्षर पटेल 1 विकेट निकाल चुके हैं.

कम से कम स्कोर पर समेटना चाहेगा भारत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार पलड़ा मेजबान टीम का भारी लग रहा है. भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने 63 रनों की लीड ले ली है. अब भारतीय टीम पूरी कोशिश करेगी की वह साउथ अफ्रीका को तीसरे दिन पहले सेशन की शुरुआत में ही समेट दे और बड़ी बढ़त बनाने से रोक ले, ताकि वह आसानी से लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज कर सकें.

ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja IPL salary: राजस्थान रॉयल्स में जाते ही रवींद्र जडेजा का भारी नुकसान, सैलरी में हो गई भारी कटौती

ind-vs-sa
Advertisment