IND vs SA: अर्शदीप सिंह को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले सभी पांचों टी-20 मैचों में मौका मिल सकता है. बता दें कि 9 जून से यह टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है, जो की 19 जून तक चलेगी. इस सीरीज में भारत की ओर से पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं. 18 खिलाड़ियों की टीम में सबसे अनुभवी भुवनेश्वर कुमार हैं. इसके बाद चार एकदम युवा खिलाड़ी हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह हैं. इसमें से अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने तो अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन हर्षल पटेल ने 8 अंतरराष्ट्रीय टी-20 और आवेश खान ने दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर पांच मैचों में किन तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है.
इसे भी पढ़े: T-20 World Cup : 23 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, इस टीम पर होगा दबाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सलाह दी है कि अर्शदीप सिंह को पांचों टी-20 मैचों में खिलाना चाहिए. उन्होंने कहा आईपीएल में अर्शदीप सिंह को उम्मीद से कम विकेट मिले थे. उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए थे लेकिन उनके अंदर बड़े बल्लेबाजों को खामोश रखने की क्षमता है. यहां तक की महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर हीटर्स को भी वह शांत रखता है. यह उसकी बहुत बड़ी क्षमता है. इस आईपीएल में अर्शदीप की इकोनॉमी 7.70 रही. पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने डेथ ओवरों में अर्शदीप की यार्कर डालने की क्षमता की तारीफ की.
बता दें कि इरफान पठान एक समय खुद भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं. आईपीएल में भी वह गेंदबाजी कर चुके हैं. अब मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हुए, अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है. इरफान पठान की बात पर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कितना अमल किया जाता है, यह देखने वाली बात होगी.