Advertisment

IND vs SA 5th T20I Match : क्या टेंबा बावुमा खेलेंगे आज ? 

भारत और दक्षिण अफ्रीकी सीरीज में कई बड़े नाम गायब रहे. अब अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा के खेलने पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
IND vs SA

IND vs SA( Photo Credit : google search)

Advertisment

IND vs SA 5th T20I Match :  भारतीय क्रिकेट प्रेमी आज (रविवार) के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज का टी20 क्रिकेट मैच, सीरीज जीतने का मैच है. अगर आज भारतीय क्रिकेट टीम जीतती है तो पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिेकेट सीरीज जीतेगी. बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस सीरीज में भारत अपने स्टार खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी. इसके बाद कप्तान चुने गए केएल राहुल भी चोटिल हो गए और कप्तानी आ गई ऋषभ पंत के हाथों में, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो उनके प्रमुख खिलाड़ी एडम मार्करम, कैसिगो रबाडा और क्विंटन डिकॉक चोटिल हैं. 

इसे भी पढ़ें: IPL Media Rights : '1 लाख करोड़ रुपये के हो जाएंगे आईपीएल के मीडिया राइट्स, पीछे रह जाएगा एनएफएल'

अब टेंबा बावुमा के भी अंतिम मैच में खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, चार मैचों में तो टेंबा बावुमा खेले लेकिन चौथे मैच में खेलते समय वे चोटिल हो गए थे. वह रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे और बाद में दोबारा से बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके. अब सवाल उठ रहा है कि टेम्बा बावुमा पांचवां मैच खेल पाते हैं या नहीं. 

दरअसल, सीरीज के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चोटिल हो गए थे. वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए. बावुमा ने 11 गेंद पर आठ रन बनाए. वह अंत तक बैटिंग के लिए वापस नहीं आ सके. क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल है कि क्या बावुमा पांचवें मैच में बैटिंग करेंगे. सवाल ये भी है अगर वह ठीक नहीं हुए तो टीम की कप्तानी कौन करेगा. हालांकि अभी तक उनके नहीं खेलने की कोई खबर नहीं है. असल तस्वीर शाम को ही साफ होगी. इनसाइट क्रिकेट का दावा है कि बावुमा के अनुपस्थिति में केशव महाराज कप्तानी कर सकते हैं. 

india-vs-south-africa Temba Bavuma Injured ind-vs-sa
Advertisment
Advertisment
Advertisment