IPL Media Rights : '1 लाख करोड़ रुपये के हो जाएंगे आईपीएल के मीडिया राइट्स, पीछे रह जाएगा एनएफएल'

आईपीएल (IPL) के मीडिया राइट्स को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. अभी तक आईपीएल के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बिकने की ही खबर थी. अब इस कीमत 1 लाख करोड़ के पास तक पहुंचने की बात कही जा रही है. 

आईपीएल (IPL) के मीडिया राइट्स को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. अभी तक आईपीएल के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपये में बिकने की ही खबर थी. अब इस कीमत 1 लाख करोड़ के पास तक पहुंचने की बात कही जा रही है. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
IPL Media Rights

IPL Media Rights( Photo Credit : google search)

IPL Media Rights : आईपीएल के मीडिया राइट्स इस बार 48,390 करोड़ रुपये के बिके हैं. इस बार बीसीसीआई ने टीवी और डिजिटल के राइट्स अलग-अलग बेचे हैं. अब आईपीएल के मीडिया राइट्स की कीमत 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. कमाल की बात साल 2017 में डिज्नी-स्टार ने मीडिया राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपये में खरीदे थे. इस बार इसकी कीमत दोगुने से कहीं ज्यादा हो गई. सबसे बड़ी बात इस बार टीवी और डिजीटल के मीडिया राइट्स अलग-अलग कंपनियों को बेचे गए. इसके लिए बोली लगी तो सोनी, स्टार, वॉयकाम-18 सहित तमाम कंपनियों के बीच जबर्दस्त कंपटीशन देखने को मिला. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: Rishabh Pant News : दो मैचों में शानदार जीत के बाद भी पंत के लिए ये कह रहे ट्रोलर्स 

अब मीडिया राइट्स के बारे में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने आईपीएल के बारे में बड़ी बात कही है. एक मीडिया संस्थान के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगले सीजन में इसकी कीमत दोगुनी हो सकती है. यानी इसकी कीमत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के पास पहुंच जाएगी. ऐसे में आईपीएल एनएफएल (NFL) को पीछे छोड़ देगा. बता दें कि इस समय एनएफएल दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग है, जबकि आईपीएल के इस बार के मीडिया राइट्स बिकने के बाद आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग बन गई है. इस समय एनएफएल के एक मैच की कीमत 133 करोड़ रुपये, जबकि आईपीएल के एक मैच की कीमत 118 करोड़ रुपये हो गई है. ललित मोदी का दावा है कि अगले साइकिल में जब भी मीडिया राइट्स बिकेंगे तो आईपीएल एनएफएल से आगे निकल जाएगा. 

ललित मोदी ने ये भी बताया कि जब साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो सोनी ने 10 साल के लिए मीडिया राइट्स 8200 करोड़ रुपये में खरीदे थे, यानी एक मैच की कीमत 54.5 करोड़ रुपये थी, तभी उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि कुछ सालों में इसकी कीमत दोगुनी हो जाएगी और वैसा ही हुआ. बता दें कि इस बार मीडिया राइट्स 5 साल के लिए बिके हैं. अब साल 2027 के बाद फिर नीलामी होगी. 

ipl-2023 Lalit Modi IPL Media Rights Rs 1 lakh crore NFL
      
Advertisment