/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/19/pant-ponting-66.jpg)
IND vs SA 5th Match( Photo Credit : google search)
IND vs SA 5th Match : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (रविवार) करो या मरो की जंग है. पांच मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज में दोनों टीमें दो-दो मैच जीत चुकी हैं. आज जो भी टीम मैच जीतेगी वह सीरीज जीत लेगी. भारत की ओर से ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं, जिन्हें पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा एवं कई दिग्गजों जैसे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया था. ऐसे में उपकप्तान केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन सीरीज से पहले केएल राहुल भी चोटिल हो गए. ऐसे में ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई.
ऋषभ पंत की कप्तानी में सीरीज के पहले दो मैच भारत हार गई लेकिन अगले दो मैच भारत ने जीते. ऐसे में सीरीज 2-2 से बराबर हो चुकी है. अब सभी की निगाहें पांचवें मैच पर हैं. इस पांचवें मैच में पंत एक ट्रिक करने वाले हैं, जिसके बारे में चौथे मैच के बाद उन्होंने मीडिया को बताया था. दरअसल, मैच बेशक भारत दो जीत गई हो लेकिन टॉस अभी तक एक भी मैच में नहीं जीता है. इस सीरीज के चारों मैचों में ऋषभ पंत टॉस हारे हैं. ऐसे में चौथे मैच के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया ने उनसे लगातार चार टॉस हारने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पांचवें मैच में वह बांए के बजाय दाएं हाथ से टॉस करेंगे यानी सिक्का उछालेंगे. अब यह ट्रिक कितनी कारगर साबित होती है, क्या पंत इससे टॉस जीत पाएंगे, टॉस जीत भी गए तो क्या मैच जीत पाएंगे यह तो शाम को ही पता चलेगा.
हालांकि आशंका जताई जा रही है कि बारिश भी मैच में व्यवधान डाल सकती है लेकिन क्रिकेट प्रेमी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मैच के बीच कम से कम बारिश नहीं होगी. अनुमान की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 76 फीसदी तक है.
HIGHLIGHTS
- आज बेंगलुरु में खेला जाना है पांचवां और निर्णायक मैच
- अभी तक टी-20 सीरीज चल रही है 2-2 से बराबर
- पांचवें टी-20 मैच में बारिश का पड़ सकता है साया