/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/19/india-vs-south-africa-13.jpg)
india vs south africa ( Photo Credit : google search)
IND vs SA 5th Match : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (रविवार) टी20 सीरीज जीतने की जंग है. दोनों देशों की क्रिकेट टीम शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि बारिश मैच में व्यवधान डाल सकती है लेकिन क्रिकेट प्रेमी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मैच के बीच कम से कम बारिश नहीं होगी. इसी के साथ आज की प्लेइंग 11 पर भी सबकी निगाह हैं. यहां गौर करने लायक बात है कि अभी तक के चारों मैचों में भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में जरूर कुछ बदलाव हुए लेकिन उसका कारण खिलाड़ियों का चोटिल होना भी रहा. अब सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच है. ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी, इस पर सबकी नजर है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान
दक्षिण अफ्रीकी टीम की संभावित प्लेइंग 11: टेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, मार्को जानसेन, एनरिच नॉर्किया, केशव महाराज और तबरेज शम्सी