IND vs SA 5th Match : भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आज (रविवार) अहम मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी. आज (रविवार) बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच है. जो भी टीम मैच जीतेगी वह सीरीज पर जीत लेगी. इस सीरीज में भारत अपने स्टार खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी. इसके बाद कप्तान चुने गए केएल राहुल भी चोटिल हो गए और कप्तानी आ गई ऋषभ पंत के हाथों में.
इसे भी पढ़ें: IPL Media Rights : '1 लाख करोड़ रुपये के हो जाएंगे आईपीएल के मीडिया राइट्स, पीछे रह जाएगा एनएफएल'
सीरीज के शुरुआत में पहले दो मैच भारत हार गई लेकिन अगले दो मैच भारत ने जीते. ऐसे में सीरीज 2-2 से बराबर हो चुकी है. अब सभी की निगाहें पांचवें मैच पर है. आज का मैच भारत जीतते ही सीरीज में चैंपियन बन जाएगी और पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में हराएगी लेकिन भारत की जीत में सबसे बड़ी बाधा बारिश है. आशंका जताई जा रही है कि बारिश भी मैच में व्यवधान डाल सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 76 फीसदी तक है. बेंगलुरु में आज (रविवार) पूरे दिन रूक-रूक कर बारिश का आसार हैं.
यहां ये भी यहां गौर करने लायक बात है कि अभी तक के चारों मैचों में भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में जरूर कुछ बदलाव हुए लेकिन उसका कारण खिलाड़ियों का चोटिल होना भी रहा. अब सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच है. ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी, इस पर भी सबकी नजर है.