IND vs SA 4th T20 Live Update: लखनऊ में स्मॉग की वजह से टॉस में देरी, इतने बजे अंपायर्स करेंगे निरीक्षण

IND vs SA 4th T20 Live Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 6:30 बजे टॉस होना था, लेकिन स्मॉग की वजह से टॉस में देरी हो रही है.

IND vs SA 4th T20 Live Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 6:30 बजे टॉस होना था, लेकिन स्मॉग की वजह से टॉस में देरी हो रही है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs SA 4th T20 Live Update

IND vs SA 4th T20 Live Update

IND vs SA 4th T20 Live Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 7 बजे से खेला जाना था, लेकिन स्मॉग की वजह से टॉस में देरी हो रही है. बता दें कि 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम चौथा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम वापसी करना चाहेगी. इस मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए न्यूज नेशन के साथ बने रहिए...

Advertisment
  • Dec 17, 2025 20:07 IST

    IND vs SA 4th T20 Live Update: मैच शुरू होने में देरी

    लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच के लिए अब तक टॉस नहीं हो पाया है. मैदान पर काफी स्मॉग है, जिसकी वजह से मैच में देरी हो रही है. 8 बजे अगले अपडेट आने वाला था, लेकिन अब तक नहीं आया है. 



  • Dec 17, 2025 18:56 IST

    IND vs SA 4th T20 Live Update: घने कोहरे की वजह से टॉस में देरी

    लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभी भी काफी कोहरा है, जिसकी वजह से मैदान पर कुछ साफ नहीं दिख रहा है. इस वजह से टॉस में देरी हो रही है. पहले 6:50 बजे टॉस होना था, लेकिन अब 7:30 बजे अंपायर्य निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. 



  • Dec 17, 2025 18:54 IST

    IND vs SA 4th T20 Live Update: शुभमन गिल नहीं खेलेंगे मैच

    शुभमन गिल आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच नहीं खेलेंगे. गिल चोटिल हैं. उनकी जगह संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.



  • Dec 17, 2025 18:35 IST

    IND vs SA 4th T20 Live Update: कोहरे की वजह से टॉस में देरी

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाना था और 6:30 में टॉस होना था, लेकिन मैदान पर काफी कोहरा है, जिसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है. अब टॉस 6:50 बजे होगा. 



  • Dec 17, 2025 18:16 IST

    IND vs SA 4th T20 Live Update: क्या शहबाज अहमज को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह?

    अक्षर पटेल इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वो तीसरा टी20 मैच भी खेल पाए थे. BCCI ने बताया था कि अक्षर की तबीयत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वो सीरीज से बाहर हुए हैं. उनकी जगह शहबाज अहमद को स्क्वाड में शामिल किया गया था. अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं.



  • Dec 17, 2025 17:34 IST

    IND vs SA 4th T20 Live Update: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

    भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 हेड टू हेड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैच भारत और 13 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, लेकिन साउथ अफ्रीका को कम नहीं आंक सकते हैं.



  • Dec 17, 2025 17:32 IST

    IND vs SA 4th T20 Live Update: लखनऊ में कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेली ही टीम इंडिया

    लखनऊ में टीम इंडिया ने अब तक कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत हासिल किया है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने इकाना स्टेडियम में कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में पहली बार दोनों टीमों की इस मैदान पर भिड़ंत होगी. 



  • Dec 17, 2025 17:32 IST

    IND vs SA 4th T20 Live Update: लखनऊ की पिच रिपोर्ट

    लखनऊ की पिच की बात करें तो मैच के दौरान शाम को यहां काफी ड्यू रहने वाला है. मैच की शुरुआत से ही यहां ड्यू नजर आ सकती है. इस मैदान पर टी20 में ज्यादा रन नहीं बनते हैं. हालांकि ड्यू में मैच खेला जाएगा, तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान हो जाएगा. यहां शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, लेकिन गेंद जैसे-जैसे पुरानी होते ही फिर स्पिनर बल्लेबाजी पर हावी हो जाते हैं.  



IND vs SA IND vs SA 4th T20 Live
Advertisment