/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/13/9876-54.jpg)
IND vs SA 3rd T20I johannesburg Weather Update( Photo Credit : Social Media)
IND vs SA 3rd T20I johannesburg Weather Update : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. पहला मैच बारिश में धुल गया था, दूसरे मैच में भी बारिश ने बाधा उत्पन्न की और अब तीसरे मैच का भी वेदर फॉरकास्ट टेंशन बढ़ाने वाला है. तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कैसा रहने वाला है तीसरे T20 में जोहान्सबर्ग का मौसम...
कैसा रहेगा जोहान्सबर्ग का मौसम?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा T20 मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाने वाला है. 14 दिसंबर को होने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. वेदर.कॉम के अनुसार, दोपहर में 12% और रात में 24% बारिश होने के चांसेस हैं. अब चूंकि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला लोकल समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा. ऐसे में बारिश होने की काफी आशंका है. इसी के साथ क्लाउड कवर 93% तक हो सकता है. तापमान 27 से 16 डिग्री तक हो सकता है. हवा 15 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 58% से 67% तक रह सकती है. आपको बता दें, अगर मैच में बारिश नहीं भी आती है, तो ओस दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए काम मुश्किल कर सकती है. हालांकि, क्रिकेट फैंस तो यही दुआ करेंगे कि तीसरा मैच बिना बारिश की रुकावट के पूरा 20-20 ओवर का खेला जा सके.
ये भी पढ़ें : कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे IPL 2024 ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी जानकारी
भारत के पास है सीरीज जीतने का मौका
साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 0-1 से पिछड़ चुका है. अब सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाने वाला है. जहां, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास सीरीज को बराबर करने का मौका होगा. बताते चलें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 25 T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें 13 मैचों में भारत ने जीत हासिल की, तो वहीं 11 मैचों में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है और एक मैच टाई रहा है, यानि उस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
Source : Sports Desk