New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/04/ind-vs-sa-45.jpg)
IND vs SA 3rd T20( Photo Credit : BCCI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs SA 3rd T20( Photo Credit : BCCI)
IND vs SA 3rd T20: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (4 अक्टूबर) इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त ले चुकी है. आज टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में क्लीप स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका टीम आखिरी मैच को जीतना चाहेगी.
टी20 वर्ल्ड से पहले आज टीम इंडिया की यह आखिरी टी20 मैच है. ऐसे में आज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल हुए कुछ खिलाड़ियों को आज प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आज के मैच में मौका दिया जा सकता है. शाहबाज अहमद को भी आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
इंदौर के होलकर स्टेडियम की बाउंड्रीज छोटी है. होलकर स्टेडियम का मैदान भारत की छोटी मैदानों में से एक है. यहां पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती रही है. ऐसे में आज की मुकाबले में पिछले मुकाबले की तरह ही रनों की बारिश देखने को मिल सकती है. यहां ओस गिरने की संभावना हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने करना चाहेगी. इंदौर में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना न के बराबर है.
यह भी पढ़ें: Moeen Ali PAK vs ENG: मोईन अली ने की पाक की बुरी तरह बेइज्जती, खाने को लेकर कह दी ये बात
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद.
साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीली रॉसू, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पारनेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.
Source : Sports Desk