/newsnation/media/media_files/2025/12/05/ind-vs-sa-3rd-odi-live-streaming-when-where-and-how-to-watch-india-vs-south-africa-third-odi-2025-12-05-15-42-44.jpg)
IND vs SA 3rd odi live streaming when where and how to watch india vs south africa third odi
IND vs SA 3rd ODI Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच विशाखापट्टनम में खेला जाने वाला है. इस अहम मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी होंगी, क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वह सीरीज पर कब्जा जमाएगी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट देकर मैच जीतना चाहेंगी, इसलिए इसका रोमांचक होना तय है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि तीसरे वनडे मैच को लाइव आप कब, कहां और कितने बजे लाइव देख सकेंगे.
कितने बजे शुरू होगा तीसरा वनडे?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच भी भारतीय समयानुसार, दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजे मैदान पर उतरेंगे.
कहां देख सकेंगे तीसरा वनडे मैच?
IND vs SA के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच वाईजैक में खेला जाने वाला है. इस वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मैच से जुड़ी खबरों के लिए न्यूज नेशन के खेल पेज को रीफ्रेश करते रहें.
वाईजैक में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
वाईजैक के डॉक्टर वाईएस राजाशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान एक मैच टाई रहा. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है.
📍 Vizag #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/tx7qOgvZ1F
— BCCI (@BCCI) December 4, 2025
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका: एडन मारक्रम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA 3nd ODI: विशाखापट्टनम में भारत ने खेले हैं 10 मुकाबले, जानिए कितने जीते और कितने हारे...
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us