/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/23/785827-team-india-sad-bcci-57.jpg)
ind vs sa 3rd odi india lost match by four run( Photo Credit : Twitter)
IND vs SA : केपटाउन वनडे में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने 4 रन से जीत दर्ज की. रोमांचक मुकाबले में एक समय टीम इंडिया जीत के बेहद करीब आ गई थी. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 7वें नंबर पर उतरकर ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया. दीपक चाहर ने महज 34 गेंदों में 54 रन बनाए लेकिन लुंगी एन्गिडी ने उनका विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी. चाहर ने 8वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. दीपक चाहर के अलावा विराट कोहली और शिखर धवन ने भी शानदार अर्धशतक जड़े. धवन ने 61 और विराट कोहली ने 65 रन बनाए.
यह भी पढ़ें - ये खिलाड़ी हैं भारत के दुश्मन, दिया है बहुत दर्द
टीम से सभी को उम्मींद थी कि भारत टेस्ट के बाद वन डे सीरीज में साउथ अफ्रीका से बदला लेगा पर ऐसा हो नहीं सका. भारत के स्पिनर्स ने भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके, साथ ही श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी का भी बल्ला इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर सका. ये दौरा बहुत सारे सवाल खड़े करता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कोच राहुल द्रविड़ किस तरह से टीम को आगे लेकर जाते हैं.