logo-image

IND vs SA: दूसरे टी-20 में इन खिलाड़ियों के साथ बना सकते हैं Dream 11 टीम

टी-20 विश्व कप 2022 से पहले भारत के पास तैयारी के लिए आखिरी 2 टी-20 मैच बचे हैं. इनमे से एक मैच आज गुवाहाटी के बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 8 विकेट से जीत लिया. दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज....

Updated on: 02 Oct 2022, 12:18 PM

नई दिल्ली:

IND vs SA 2nd T20: टी-20 विश्व कप 2022 से पहले भारत (India) के पास तैयारी के लिए आखिरी 2 टी-20 मैच बचे हैं. इनमे से एक मैच आज गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapra Cricket Stadium) में खेला जाएगा. 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था. दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज लेवल करने की सोच से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को चुनकर आप बना सकते हैं Best Dream 11 Team. 

सबसे पहले बात करते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव को दूसरे टी-20 में आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनकी श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की उम्मीद बन जाएगी.

ये भी पढ़ें: Road Safety: तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स दूसरी बार बनी चैम्पियन

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (WK), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (WK), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (C), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, मार्को जेन्सन.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

ये भी पढ़ें: IND vs SA: इस खिलाड़ी को लेकर अफ्रीकी खेमे में दहशत! चला बल्ला तो इंडिया की जीत पक्की

इन खिलाड़ियों के साथ बनाइए ड्रीम 11 टीम:

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (VC)

बल्लेबाज: विराट कोहली, डेविड मिलर, सूर्यकुमार यादव (C)

ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एडेन मार्कराम, वेन पार्नेल

गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर