IND vs SA 2nd T20: दूसरे T20 में इन 3 खिलाड़ियों की वजह से मिली टीम इंडिया को हार, नहीं तो 2-0 से आगे होता भारत

IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरे टी20 में 51 रन से हार का सामना करना पड़ा. आइए आपको इस हार के 3 गुनहगारों के बारे में बताते हैं.

IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरे टी20 में 51 रन से हार का सामना करना पड़ा. आइए आपको इस हार के 3 गुनहगारों के बारे में बताते हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA 2nd T20: दूसरे T20 में इन 3 खिलाड़ियों की वजह से मिली टीम इंडिया को हार, नहीं तो 2-0 से आगे होता भारत

IND vs SA 2nd T20: दूसरे T20 में इन 3 खिलाड़ियों की वजह से मिली टीम इंडिया को हार, नहीं तो 2-0 से आगे होता भारत

IND vs SA 2nd T20: भारतीय टीम के पास 11 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 में मात देकर सीरीज पर 2-0 की मजबूत पकड़ बनाने का मौका था. लेकिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने साधारण प्रदर्शन कर सीरीज 1-1 से बराबर करवा दी. प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक की शानदार 90 रन की पारी के दम पर 213 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 19.1 ओवर में ही 162 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. आइए आपको इस हार के 3 गुनहगारों के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

अर्शदीप सिंह 

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए दूसरा टी20 बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने अपने नाम 1 ओवर में 7 वाइड गेंद डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड करवा लिया. इसके अलावा अपने कोटे के 4 ओवर में उन्होंने 54 रन लुटा दिए, भारतीय गेंदबाजी ने इस पारी में 22 अतिरिक्त रन दिए. शुरुआती ओवर में ही उनकी ढीली गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका के ऊपर से दबाव हट गया. इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. जाहिर तौर से अर्शदीप का ये खराब स्पेल चंडीगढ़ में टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण बना. 

यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर के इस फैसले ने टीम इंडिया को हरवाया दूसरा T20? सूर्यकुमार यादव ने गलती पर डाला पर्दा

शुभमन गिल 

शुभमन गिल की टी20 टीम में जगह पर लगातार सवाल खड़े किये जा रहे हैं. उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए थे. वहीं दूसरे टी20 में बिना खाता खोले आउट हो गए. 214 के रनचेज में अगर कोई सलामी बल्लेबाज बिना कोई योगदान दिए आउट होता है तो चेजिंग टीम पर अतिरिक्त दबाव आना लाजमी है. पिछली 14 टी20 इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने सिर्फ 263 रन ही बनाए हैं. 

सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव बीते 1 साल से टीम इंडिया की बल्लेबाजी की सबसे कमजोर कड़ी बन गए हैं. साल 2025 में वह सिर्फ 2 बार 50 का आंकड़ा छू पाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 4 गेंदों में 5 रन बनाए. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पहले ही आउट हो गए थे, ऐसे में कप्तान को लंबी पारी खेल टीम को जीत की दहलीज पार करवाने की जरूरत थी. लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए. इसीलिए उन्हें चंडीगढ़ में मिली हार का तीसरा गुनहगार माना गया है. 

यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर के इस फैसले ने टीम इंडिया को हरवाया दूसरा T20? सूर्यकुमार यादव ने गलती पर डाला पर्दा

IND vs SA
Advertisment