IND vs SA 2nd ODI: कितनी तारीख से खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा? आइए जानते हैं मैच की डीटेल्स के बारे में...

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा? आइए जानते हैं मैच की डीटेल्स के बारे में...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA 2nd ODI date and time all deatails

IND vs SA 2nd ODI date and time all deatails

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच रांची के जेसीएसए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज में अजेत बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, अफ्रीकी टीम जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि दूसरा वनडे मैच कब और किस मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisment

कितनी तारीख को खेला जाएगा दूसरा वनडे?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा. 3 दिसंबर को बुधवार के दिन सीरीज का अहम मुकाबला खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर के सहीद वीर नारायन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार, 1.30 बजे से शुरू होगा.

17 रन से भारत ने जीता पहला वनडे

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की. उस मैच में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आया. जहां, विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने बोर्ड पर 349 रन लगाए और मेहमान टीम को 350 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 332 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने 17 रन से मैच जीत लिया.

निर्णायक होगा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है. ऐसे में अब दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति में खेला जाएगा. दूसरे मैच में यदि भारत जीत दर्ज करने में कामयाब होता है, तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा. वहीं, अगर साउथ अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करती है, तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान

india-vs-south-africa ind-vs-sa
Advertisment