/newsnation/media/media_files/2025/11/28/ind-vs-sa-1st-odi-in-ranchi-how-is-record-of-rohit-sharma-and-virat-kohli-on-ranchi-ground-2025-11-28-10-35-54.jpg)
IND vs SA 1st odi in ranchi How is record of Rohit Sharma and Virat Kohli on Ranchi ground
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब एक्शन में नजर आने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको रांची के मैदान पर रोहित-विराट के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं... इससे आप अंदाजा लगा सकेंगे की पहले वनडे मैच में रोहित-विराट में से कौन ज्यादा खतरनाक साबित होने वाला है.
JSCA स्टेडियम में कैसे है रोहित के आंकड़े?
JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 16.50 के औसत और 60.15 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 32 रनों का ही रहा है.
रांची के मैदान पर कैसे हैं विराट कोहली के आंकड़े?
रांची के JSCA स्टेडियम में विराट कोहली ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 192 के औसत और 109.40 की स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 139* रनों का है. इस मैदान पर विराट ने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: रांची में धोनी के घर पहुंचे विराट कोहली, फिर लॉन्गड्राइव पर निकले MAHIRAT, वीडियो आया सामने
रोहित-विराट पर होंगी सबकी नजरें
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव हैं. ऐसे में जब-जब रो-को की जोड़ी मैदान पर उतरती है, तो सभी की नजरें उनपर टिकी होती हैं. आपको बता दें, पिछली बार रोहित-विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी.
उस सीरीज में विराट शुरुआत 2 मैचों में डक पर आउट हुए थे, जबकि तीसरे मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. वहीं, रोहित की बात करें, तो वह पहले मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन दूसरे मैच में 73 और तीसरे वनडे मैच में 121* रनों की शतकीय पारी खेली है.
ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi: टी-20 विश्व कप जीतकर आई ब्लाइंड महिला टीम से मिले PM मोदी, चैंपियन खिलाड़ियों के हौंसले को सराहा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us