/newsnation/media/media_files/2025/11/07/ind-vs-pak-team-india-beat-pakistan-by-2-runs-with-dls-in-hong-kong-sixes-2025-2025-11-07-14-14-45.jpg)
IND vs PAK team india beat pakistan by 2 runs with dls in hong kong sixes 2025
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हांगकांग सिक्सेस 2025 का एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच को दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत लिया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 87 रनों का लक्ष्य तय किया था, जिसे पाकिस्तान की टीम चेज नहीं कर पाई और DLS मैथड से भारत ने 2 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
भारत ने 2 रन से जीता मैच
हांगकांग 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ. जहां, दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बारिश से प्रभावित मैच को 2 रनों से जीत लिया. इस तरह भारत की टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत हुई है और यकीनन कप्तान दिनेश कार्तिक इस शुरुआत को ऐसे ही जीत के सिलसिले के साथ आगे बढ़ाना चाहेंगे.
41/1 रन पर रुका पाकिस्तानी पारी
भारत से मिले 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे. मगर, तभी बारिश आई और मैच का परिणाम DLS मैथड के जरिए जारी किया गया. नतीजन, भारत ने DLS मैथड के जरिए मैच को 2 रनों से जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से माज सदकत के रूप में 7(3) विकेट गिरा था, जिन्हें स्टुअर्ट बिन्नी ने चलता किया था. जबकि ख्वाजा नफाय 9 गेंद पर 18 और अब्दुल समद 6 गेंद पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे.
भारत ने दिया था 87 रनों का लक्ष्य
हांगकांग सिक्सेस में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिनेश कार्तिक की टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए. इस दौरान रॉबिन उथप्पा 11 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए.
भरत चिपली 13 गेंद पर 24, स्टुअर्ट बिन्नी 2 गेंद पर 4 और अभिमन्यू मिथुन 5 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में कप्तान दिनेश कार्तिक 6 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. नतीजन, भारत ने 6 ओवर में 86 रन बनाए और पाकिस्तान को 87 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें: भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, तो बराबरी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां खेला जाएगा पांचवां टी20
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us