IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में टॉस की अहम भूमिका होने वाली है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान चाहेंगे कि टॉस उनके हक में गिरे. चलिए कुछ आंकड़े से समझते हैं कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने क्यों इतना जरूरी है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा है. वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड यहां अच्छा रहा है. दुबई की मैदान पर खेले गए पिछवे 10 मैचों के आंकड़े को देखें तो यहां 7 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं सिर्फ 3 मैचों में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
दुबई में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को मिली है ज्यादा जीत
दुबई के इस मैदान पर अब तक 58 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 35 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में यहां रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान जो भी टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगा.
दुबई में भारत और पाकिस्तान का वनडे रिकॉर्ड
भारत ने दुबई के मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच टाई हुआ है. वहीं, पाकिस्तान ने इस मैदान पर 22 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 8 मैच जीते हैं, जबकि 13 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है.
दुबई स्टेडियम की पिच
दुबई की पिच की बात करें तो यहां यहां बल्लेबाजी करना भी आसान होता है. वहीं इस मैदान से स्पिनर को मदद मिलती है. हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाज अच्छी शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ाएगा स्पिनर बल्लेबाजों पर भावी होते जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जब फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया से छिना था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित जीरो पर हुए थे आउट