India vs Pakistan: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा नुकसान, विकेटकीपर हो गया टीम से बाहर

India vs Pakistan U19 World Cup 2026: भारत के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान के स्क्वाड में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम का विकेटकीपर बाहर हो गया है.

India vs Pakistan U19 World Cup 2026: भारत के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान के स्क्वाड में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम का विकेटकीपर बाहर हो गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs Pakistan U19 World Cup 2026

India vs Pakistan U19 World Cup 2026

India U19 vs Pakistan U19: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर-6 का आखिरी मैच 1 फरवरी को बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों के बीच रेस लगी है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शयान चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. हालांकि पाकिस्तान ने उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

Advertisment

पाकिस्तान का विकेटकीपर हुआ चोटिल

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शयान एक सिनेरियो-बेस्ड प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. विकेटकीपिंग करते समय तेज गेंदबाज की गेंद उनके नाक पर लगी थी. अब ICC टेक्निकल कमेटी के मंजूरी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

अब्दुल कादिर ने मोहम्मद शयान को किया रिप्लेस

पाकिस्तान ने अंडर-189 वर्ल्ड कप का जब ऐलान किया था, तब 5 ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर्स का भी ऐलान किया था, जिसमें स्पिन ऑलराउंडर अब्दुल कादिर भी शामिल थे. अब भारत के खिलाफ मैच से पहले PCB ने अब्दुल कादिर को स्क्वाड में शामिल किया है. 

भारत और पाकिस्तान के लिए अहम है ये मुकाबला

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. इस मैच से सेमीफाइनल में जाने वाली चौथी टीम का फैसला हो जाएगा. अब तक इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ जीतते ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल की टिकट पक्की हो जाएगी. 

वहीं पाकिस्तान को सिर्फ जीत ही हासिल नहीं करना होगा, बल्कि उन्हें बड़े अंतर से भारत को हराया होगा, क्योंकि पाकिस्तान का नेट रन रेट पाकिस्तान के मुकाबले काफी कम है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो वाला मैच होगा.

यह भी पढ़ें:  T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिली डबल गुड न्यूज, वीडियो देख जानें क्या है मामला

India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment