IND vs NZ: उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच होगी जंग, कौन बनेगा स्पीड का किंग

उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच की जंग आईपीएल 2022 से ही शुरु हो गई थी. जहां उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Untitled design  11

Umran Malik, Lockie Ferguson( Photo Credit : News Nation)

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) 
के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्टार युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) के बीच रफ्तार की जंग देखने को मिलेगी. दोनों ही तेज गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी तेज स्पीड गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 कराने के लिए BCCI को मिलेंगे सिर्फ 60 दिन! वजह आई सामने

कौन बनेगा स्पीड का किंग

उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच की जंग आईपीएल 2022 (IPL) से ही शुरु हो गई थी. जहां उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस गेंद के बाद ऐसा लग रहा था कि आईपीएल में इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएंगा. लेकिन आईपीएल 2022 आखिरी मुकाबले में उनके इस रिकॉर्ड को कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ दी. फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद फेंक थी. हालांकि अब दोनों खिलाड़ी की टक्कर इंटरनेशनल मंच होने वाली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कौन स्पीड का किंग बनता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: अब फ्री में देख पाएंगे आईपीएल 2023, जानें बिना पैसा खर्च किए कैसे उठाएं लीग का मजा

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद

लॉकी फर्ग्यूसन - 157.3 किमी/घंटा
शॉन टैट - 157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक - 157 किमी/घंटा

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज स्क्वाड:

टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर,  उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव.

न्यूजीलैंड टीम - टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी.

Umran Malik vs Lockie Ferguson INDIA India vs New Zealand umran malik rohit sharma ind vs nz Rohit Sharma Lockie Ferguson Lockie Ferguson vs Umran Malik IND vs NZ 1st ODI Umran Malik vs Lockie Ferguson Speed Battle India vs New Zealand head to head in odi
      
Advertisment