IND vs NZ: विशाखापट्टनम में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा चौथा टी-20 मैच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैदान पर भारत का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैदान पर भारत का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ Team Indias track record in Visakhapatnam where will play 4th t20i

IND vs NZ Team Indias track record in Visakhapatnam where will play 4th t20i

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. ये मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा. इसमें जीत दर्ज करके भारतीय टीम सीरीज में अपनी बढ़त को 4-0 में बदलना चाहेगी, तो वहीं कीवी टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि विशाखापट्टनम के मैदान पर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है?

Advertisment

विशाखापट्टनम में कैसा है भारत का ट्रैक रिकॉर्ड?

विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर पिछली बार भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. उस मैच में भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी.

पिछली बार कैसा रहा था प्रदर्शन

विशाखापट्टनम में भारत ने पिछली बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 मैच खेला था. उस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 208 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसमें जोश इंगलिस के बल्ले से शतक भी आया था. भारत ने आखिरी गेंद पर 209 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था. सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की कप्तानी पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनके अलावा ईशान किशन ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रित बुमरा, एक्सर पटेल

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स

ये भी पढ़ें: ये हैं T20 में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान, नंबर-3 पर हैं सूर्यकुमार यादव, जानिए टॉप पर कौन

ind-vs-nz
Advertisment