IND vs NZ: वनडे सीरीज खत्म, अब 21 जनवरी से शुरू होगी T20I सीरीज, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

IND vs NZ T20I Schedule: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से टी-20 आई सीरीज खेली जाएगी. आइए इसके शेड्यूल के बारे में बताते हैं कि मैच कब-कब और किन मैदानों पर होंगे.

IND vs NZ T20I Schedule: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से टी-20 आई सीरीज खेली जाएगी. आइए इसके शेड्यूल के बारे में बताते हैं कि मैच कब-कब और किन मैदानों पर होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ T20I Schedule team india

IND vs NZ T20I Schedule team india

IND vs NZ T20I Schedule: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी. इसके लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैचों के शेड्यूल, टाइम और स्क्वाड के बारे में जानते हैं.

Advertisment

कितनी तारीख से शुरू होगी T20I सीरीज?

IND vs NZ के बीच खेली जाने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी. ये सीरीज अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज के सभी 5 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.

T201 सीरीज का शेड्यूल है ऐसा

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर के वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा. सीरीज का तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापा स्टेडियम में होगा.

वहीं, चौथा T20I विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में होगा. चौथा और आखिरी टी-20 मैच 31 जनवरी को तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां देखें पूरा शेड्यूल :-

21 जनवरी- पहला टी20, नागपुर 

23 जनवरी- दूसरा टी20, रायपुर 

25 जनवरी- तीसरा टी20, गुवाहाटी 

28 जनवरी- चौथा टी20, विशाखापत्तनम 

31 जनवरी- पांचवां टी20, तिरुवनंतपुरम

टी-20 सीरीज के लिए ऐसी हैं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

न्यूजीलैंड की टीम: मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, माइकल ब्रेसवेल, बेवन जैकब, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फोल्क्स, डेवॉन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (शुरुआती तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें: किस टीम ने कितनी बार जीती है विजय हजारे ट्रॉफी? सौराष्ट्र VS विदर्भ के बीच इस बार होगा FINAL मैच

ind-vs-nz
Advertisment