/newsnation/media/media_files/2026/01/17/team-india-2026-01-17-10-51-53.jpg)
team india Photograph: (X/Riyan Parag)
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली है. उससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम के सेटअप में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 और 4 पर अहम योगदान दे रहे थे. तिलक को अचानक पेट में कुछ समस्या हुआ, जिसके बाद राजकोट में उनकी सर्जरी हुई. इसके बाद से ही उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर लगातार सवाल उठ रहे थे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई का प्लान तैयार
अब तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके अलावा टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. सुंदर को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके बाद वो पहले वनडे सीरीज और अब टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
इन 2 खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने लगाया दांव
इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और लेग स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई को टीम में जगह दी गई है. ऐसे में कई क्रिकेट फैंस सवाल उठा रहे हैं कि, जब श्रेयस अय्यर पहले आपकी टी20 स्कीम का हिस्सा नहीं थे तो तिलक वर्मा की जगह पर उनको अचानक से टी20 टीम में शामिल क्यों किया गया.
🚨 SQUAD UPDATE 🚨@ShreyasIyer15 and #RaviBishnoi make their way into the T20I squad against New Zealand.#TilakVarma & #WashingtonSundar have been ruled out due to injury.#INDvNZ, 1st T20I 👉 WED, 21st JAN, 6 PM pic.twitter.com/EWEPuBY907
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 16, 2026
इस सबके बीच ये सवाल भी उठता है कि अय्यर के टीम में आए से किस खिलाड़ी का पत्ता कटा है और बीसीसीआई ने किस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की है. तो आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसको टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड सीरीज में मौका न देकर उनके साथ नाइंसाफी की है.
इस एक खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रियान पराग है, जो नंबर तीन के टीम इंडिया में सही दावेदार हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 9 मैचों में 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी हासिल किए हैं. वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जिससे सुंदर की बतौर ऑफ स्पिनर कमी टीम में पूरी की जा सकती थी.
ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाते ही तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us