IND vs NZ: सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, लंबे समय से बाहर बैठे प्लेयर को रातों-रात क्यों दिया मौका?

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले तिलक वर्मा की जगह पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. तो ऐसे में चयनकर्ताओं ने एक खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी भी कर दी है.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले तिलक वर्मा की जगह पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. तो ऐसे में चयनकर्ताओं ने एक खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी भी कर दी है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
team india

team india Photograph: (X/Riyan Parag)

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली है. उससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम के सेटअप में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 और 4 पर अहम योगदान दे रहे थे. तिलक को अचानक पेट में कुछ समस्या हुआ, जिसके बाद राजकोट में उनकी सर्जरी हुई. इसके बाद से ही उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर लगातार सवाल उठ रहे थे.

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई का प्लान तैयार 

अब तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके अलावा टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. सुंदर को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके बाद वो पहले वनडे सीरीज और अब टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

इन 2 खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने लगाया दांव

इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और लेग स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई को टीम में जगह दी गई है. ऐसे में कई क्रिकेट फैंस सवाल उठा रहे हैं कि, जब श्रेयस अय्यर पहले आपकी टी20 स्कीम का हिस्सा नहीं थे तो तिलक वर्मा की जगह पर उनको अचानक से टी20 टीम में शामिल क्यों किया गया. 

इस सबके बीच ये सवाल भी उठता है कि अय्यर के टीम में आए से किस खिलाड़ी का पत्ता कटा है और बीसीसीआई ने किस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की है. तो आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसको टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड सीरीज में मौका न देकर उनके साथ नाइंसाफी की है. 

इस एक खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी 

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रियान पराग है, जो नंबर तीन के टीम इंडिया में सही दावेदार हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 9 मैचों में 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी हासिल किए हैं. वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जिससे सुंदर की बतौर ऑफ स्पिनर कमी टीम में पूरी की जा सकती थी. 

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाते ही तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1

ind-vs-nz riyan parag Tilak Varma
Advertisment