/newsnation/media/media_files/2026/01/29/suryakumar-yadav-2026-01-29-07-05-15.jpg)
Suryakumar Yadav Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ: भारत को विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के हाथों चौथे टी20 मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ गया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलकर बात की है. उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि इस मैच को लेकर उनकी सोच क्या थी. वो इस मैच में क्या करना चाहते थे. उनके इस बयान से हार की एक वजह भी सामने आती है, जिसके बारे में आज हम आपको बताना चाहेंगे.
सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
सूर्यकुमार यादव ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'मुझे लगता है कि हमने आज जानबूझकर छह बैटर खिलाए. हम पांच परफेक्ट बॉलर चाहते थे और खुद को चैलेंज करना चाहते थे. जैसे, अगर हम 200 या 180 रन का पीछा कर रहे हैं और हम देखना चाहते हैं कि हम दो या तीन रन पीछे हैं, तो कैसा लगता है. हम उन सभी प्लेयर्स को खिलाना चाहते थे जो वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं. हमने बहुत अच्छी बैटिंग की है'.
सूर्यकुमार यादव ने हार से ली सीख
सूर्या ने आगे कहा, 'मैं चाहता था कि अगर हम 180 या 200 रन का पीछा कर रहे हैं और दो या तीन विकेट गिर गए हैं तो खिलाड़ी यह ज़िम्मेदारी लें और देखें कि हम कैसे बैटिंग करते हैं. यह एक अच्छा चैलेंज है. उम्मीद है कि अगर हमें अगले गेम में फिर से मौका मिला, तो हम फिर से चेज कर सकते हैं. दिन के आखिर में अच्छी सीख मिली'.
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, 'दुबे ने अच्छी बैटिंग की है. हम 50 रन से हार गए लेकिन कोई बात नहीं. जैसा कि मैंने कहा, इस तरह के रन-चेज में इस तरह की एक या दो पार्टनरशिप से फर्क पड़ सकता है'.
New Zealand win the 4th T20I by 50 runs in Vizag.#TeamIndia lead the series 3⃣-1⃣
— BCCI (@BCCI) January 28, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/zkfXdvEwGD
कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 215 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 165 रनों पर ऑलआउट हो गई और 50 रनों से मैच हार गई. टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं, रिंकू सिंह 39 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि बल्ले के साथ टीम के लिए टिम सीफर्ट ने 62 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: टिम सीफर्ट का अर्धशतक, डेरिल मिशेल की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 216 रनों का लक्ष्य
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us