IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव तोड़ेंगे रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, विराट कोहली के क्लब में भी मारेंगे एंट्री

IND vs NZ: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पांचवें टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव के पास रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

IND vs NZ: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पांचवें टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव के पास रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: इंडियन क्रिकेट टीम आज यानी 31 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेलने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच को जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेंगे. उससे पहले इस मुकाबले में सूर्या के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. 

Advertisment

सूर्या का पास रोहित-कोहली के क्लब में एंट्री करने का मौका

इस मैच में सूर्यकुमार यादव के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल होने का मौका होगा. सूर्या के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन बनाने का मौका होगा. ऐसा करते ही वो 3000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.ऐसा करने से सूर्या सिर्फ 33 रन दूर हैं.

सूर्यकुमार यादव से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर चुके हैं. सूर्या ने 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2967 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा (4231 रन) और विराट कोहली (4188 रन) भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

रोहित के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं सूर्या

इसके साथ ही सूर्या के निशाने पर रोहित शर्मा का एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा. सूर्या इस मैच में 48 रन बनाते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय लिस्ट में 511 रनों के साथ रोहित शर्मा टॉप पर हैं. 

भारत और न्यूजीलैंड टी20 का स्क्वाड

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रित बुमरा, एक्सर पटेल.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हुआ बाहर, स्क्वाड में 2 बदलाव

Rohit Sharma ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV
Advertisment