IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज से कटा इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता, एक ने पिछले ही सीरीज में लगाया था शतक

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इससे तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इससे तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
team india

team india Photograph: (x/bcci)

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.  भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से इस सीरीज का आगाज होने वाला है. टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है लेकिन तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इन खिलाड़ियों में से एक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और शतक लगाया था.

Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता

टीम इंडिया ने न्यूजीलैेंड सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया है. श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है तो वहीं, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

गायकवाड़, तिलक और ध्रुव अफ्रीका सीरीज का थे हिस्सा

रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2025 में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज की टीम में शामिल किया गया था. इस सीरीज में रुतुराज गायकवाड को खेलने का मौका मिला था.

गायकवाड़ ने पिछली सीरीज में लगाया था शतक

गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शतक लगाया था. उन्होंने रायपुर में 83 बॉल में 12 चौके और 2 छक्कों के साथ 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 126.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

न्यूजीलैेंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किस-किस को मिली जगह

ind-vs-nz Ruturaj Gaikwad dhruv jurel
Advertisment