IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किस-किस को मिली जगह

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ 11 जनवरी से खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. आइए जानते हैं स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ 11 जनवरी से खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. आइए जानते हैं स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आखिरकार स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है. भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तानी भी सौंपी गई है. टीम की कमान शुभमन गिल संभालते नजर आएंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि स्क्वाड में किन-किन प्लेयर्स को जगह मिली है.

Advertisment

भारतीय टीम का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आखिरकार भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. एक बार फिर शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. वहीं, वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मौजूद हैं.

श्रेयस अय्यर की हुई है वापसी

न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है. मगर, श्रेयस अय्यर की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी. बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अभी भी अय्यर को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है. हालांकि उम्मीद यही जताई जा रही है कि वह वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे.

कौन-कौन से खिलाड़ी हुए बाहर?

इस वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम से 3 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. ध्रुव जुरेल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा को बाहर कर दिया गया है. मगर, हैरानी की बात ये है कि गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था. फिर भी उन्हें स्क्वाड से वापस कर दिया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले कमाल के फॉर्म में दिखा भारतीय ऑलराउंडर, जड़ दिया शानदार शतक

ind-vs-nz
Advertisment