/newsnation/media/media_files/2026/01/08/ravindra-jadeja-2026-01-08-18-23-14.jpg)
Ravindra Jadeja Photograph: (X)
IND vs NZ: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ अपने घर में 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी बड़ौदा पहुंच चुके हैं, जहां वो जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में आज बेंगलुरु में सौराष्ट्र बनाम गुजरात के बीच खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में पहले बल्ले और फिर गेंद दोनों से धमाल मचाया. इस मैच में जडेजा सौराष्ट्र की तरह से उतरे थे और उन्होंने गुजरात के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया.
Ravindra Jadeja contributed solidly for Saurashtra vs Gujarat, scoring an unbeaten 52* off 39 balls, helping his team dominate the game.#VijayHazareTrophy#VHTpic.twitter.com/thtppoYNoW
— 🎭 (@sanitizerchor) January 8, 2026
जडेजा ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
इस मैच में सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. टीम के लिए रविंद्र जडेजा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 39 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली. जडेजा ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इस दौरान उनका औसत 133.33 का रहा था. उनकी टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 383 का स्कोर बनाया.
Great outing for Ravindra Jadeja as he scored an unbeaten 52 off 39 balls and picked up 3 wickets👏🏻 pic.twitter.com/fuMRlOjvk6
— swordsman (@backwardpoint_) January 8, 2026
जडेजा ने गेंद से चटकाए 3 विकेट
इसके बाद जब गुजरात की टीम 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी तो रविंद्र जडेजा ने गेंद के साथ धमाल मचाया. उन्होंने विरोधी टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने आर्य देसाई (36), क्षितिज पटेल (42) और विशाल जायसवाल (4) को पवेलियन की राह दिखाई. जडेजा ने 10 ओवर में 6.20 की इकोनॉमी के साथ 62 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
सौराष्ट्र ने गुजरात को चटाई धूल
रविंद्र जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन के साथ सौराष्ट्र ने गुजरात को 145 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. अब जडेजा टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे और 11 जनवरी से वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :Vijay Hazare Trophy: दोस्ती पर भारी पड़ा खेल! तेज रफ्तार बॉल से अर्जुन ने अपने जिगरी दोस्त को दिखाए दिन में तारे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us