IND vs NZ सीरीज से पहले रविंद्र जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन, बल्ले और बॉल दोनों से उगली आग

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ 11 जनवरी से वनडे सीरीज खेलने वाली है. उससे पहले रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन कर चर्चाएं बटोर ली हैं.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ 11 जनवरी से वनडे सीरीज खेलने वाली है. उससे पहले रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन कर चर्चाएं बटोर ली हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Photograph: (X)

IND vs NZ: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ अपने घर में 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी बड़ौदा पहुंच चुके हैं, जहां वो जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

Advertisment

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में आज बेंगलुरु में सौराष्ट्र बनाम गुजरात के बीच खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में पहले बल्ले और फिर गेंद दोनों से धमाल मचाया. इस मैच में जडेजा सौराष्ट्र की तरह से उतरे थे और उन्होंने गुजरात के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया.

जडेजा ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

इस मैच में सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. टीम के लिए रविंद्र जडेजा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 39 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली. जडेजा ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इस दौरान उनका औसत 133.33 का रहा था. उनकी टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 383 का स्कोर बनाया.

जडेजा ने गेंद से चटकाए 3 विकेट

इसके बाद जब गुजरात की टीम 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी तो रविंद्र जडेजा ने गेंद के साथ धमाल मचाया. उन्होंने विरोधी टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने आर्य देसाई (36), क्षितिज पटेल (42) और विशाल जायसवाल (4) को पवेलियन की राह दिखाई. जडेजा ने 10 ओवर में 6.20 की इकोनॉमी के साथ 62 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

सौराष्ट्र ने गुजरात को चटाई धूल

रविंद्र जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन के साथ सौराष्ट्र ने गुजरात को 145 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. अब जडेजा टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे और 11 जनवरी से वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.  

ये भी पढ़ें :Vijay Hazare Trophy: दोस्ती पर भारी पड़ा खेल! तेज रफ्तार बॉल से अर्जुन ने अपने जिगरी दोस्त को दिखाए दिन में तारे

ind-vs-nz Ravindra Jadeja Vijay Hazare Trophy
Advertisment