IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, इस खिलाड़ी को मिल सकता है आराम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां लीग मैच खेला जाने वाला है. आइए देखते हैं इसमें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ predicted playing 11

IND vs NZ predicted playing 11 Photograph: (social media)

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन, अब 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा, जिसमें एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक अहम बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

Advertisment

मोहम्मद शमी को मिल सकता है आराम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत को अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलना है, जो एक औपचारिक मैच होने वाला है. इससे पहले ही भारत सेमीफाइनल मैच में पहुंच चुका है. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा अगर चाहेंगे, तो वह बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच पर बैठे प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें अगले मैच में आराम मिले. ताकि वह सेमीफाइनल मैच में पूरी ताजगी के साथ मैदान पर उतर सकें.

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

अब जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया जाएगा, तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप एक कमाल के गेंदबाज हैं. जब जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए थे, तब तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी राय देते हुए कहा था कि बुमराह की जगह अंतिम ग्यारह में हर्षित राणा से पहले अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए. हालांकि, टीम मैनेजमेंट का फैसला इससे अलग था और हर्षित एक्शन में आए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ये 3 भारतीय, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये जीत सकते हैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ये 3 भारतीय, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये जीत सकते हैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-nz भारत-न्यूजीलैंड
      
Advertisment