IND vs NZ: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ पहला वनडे मैच रविवार को खेलने वाली है. उससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ पहला वनडे मैच रविवार को खेलने वाली है. उससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार यानी 11 जनवरी को खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने काफी सधा हुआ जवाब दिया है. कप्तान शुभमन गिल का मानना ​​है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव बहुत कीमती है. 

Advertisment

गिल ने रोहित-विराट पर दिया बड़ा बयान

शुभमन गिल ने कहा, 'रोहित भाई वनडे में अब तक के सबसे महान ओपनर में से एक है और विराट भाई अब तक के सबसे महान वनडे बैट्समैन में से एक हैं, इसलिए निश्चित रूप से जब आपकी टीम में ये दो लोग होते हैं, तो यह आपकी जिंदगी को बहुत आसान बना देता है'.

गिल ने आगे कहा, 'अगर आप मुश्किल सिचुएशन में हैं, तो वे (रोहित और कोहली) हमेशा अपनी जिंदगी में कई बार ऐसी सिचुएशन और हालात में रहे हैं, इसलिए आप हमेशा उनके पास जाकर देख सकते हैं कि वे कैसे सोच रहे हैं या वे क्या करेंगे और यह जानकारी किसी भी कप्तान के लिए बहुत कीमती होती है'.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग-11 में मौका

इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर की वापसी होना लगभग तय है. टीम में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पर होगी. कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन का जिम्मा संभालेंगे. 

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड 

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड : माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, जोश क्लार्कसन, डेवन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिचेल हे, निक केली, डैरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, जेडेन लेनोक्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप के लिए न चुने जाने पर पहली बार बोले शुभमन गिल, सिलेक्टर्स को लेकर कहा कुछ ऐसा

Virat Kohli Rohit Sharma shubhman-gill
Advertisment