/newsnation/media/media_files/2026/01/10/shubman-gill-first-statement-come-on-not-selected-in-t20-world-cup-2026-squad-2026-01-10-13-52-20.jpg)
shubman gill first statement come on not selected in t20 world cup 2026 squad
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इस मामले पर क्रिकेट के गलियारों में कई दिनों तक बहस चली. कई लोगों ने सिलेक्टर्स के इस फैसले को सही बताया, जो वहीं कुछ लोगों ने इस फैसले को गलत बताया था. मगर, अब इस मामले पर शुभमन गिल का पहला रिएक्शन सामने आया है. आइए जानते हैं गिल ने इस फैसले को लेकर क्या कहा.
शुभमन गिल ने क्या कहा?
सिलेक्टर्स ने जब टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि स्क्वाड में शुभमन गिल का नाम ही नहीं दिखा. असल में, पिछले काफी वक्त से शुभमन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके चलते ही उन्हें मेगा इवेंट की टीम में नहीं चुना गया. हालांकि, टीम के ऐलान होने के काफी वक्त बाद अब खुद गिल ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मैं सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान करता हूं. T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को ऑल द बेस्ट. मैंने रेड-बॉल क्रिकेट, टर्नअराउंड टाइम और तैयारियों के बारे में अपने सुझाव दिए हैं.'
Incredible atmosphere 🙌
— BCCI (@BCCI) January 10, 2026
🎥 🔽 Hear what #TeamIndia Captain Shubman Gill, Prasidh Krishna, and Yashasvi Jaiswal have to say about playing at the Kotambi Stadium in Vadodara ahead of its first men's ODI 👌🏟️ - By @RajalArora#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill | @prasidh43 |…
खराब फॉर्म के कारण हुए बाहर
शुभमन गिल पिछले काफी वक्त से टी-20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. लगातार फ्लॉप होने के चलते पहले तो उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया गया और फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में भी नहीं चुना गया. आंकड़ों की बात करें, तो गिल ने पिछली 15 पारियों में सिर्फ 291 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत महज 24 का रहा. साल 2025 में उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी नहीं निकली. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 47 का रहा.
जबकि, दूसरी ओर संजू सैमसन ओपन करते हुए लगातार रन बना रहे हैं. ईशान किशन ने भी विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में एंट्री का दावा किया. नतीजन, इन खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई और गिल को सिलेक्ट नहीं किया गया.
ऐसी है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच? जानिए FREE में कहां और कैसे देख सकेंगे LIVE मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us