News Nation Logo
Banner

IND vs NZ: जहां सूर्या की भी चमक पड़ जाए फीरी, आखिर लखनऊ की ये कैसी पिच?

Sports Desk | Edited By : Roshni Singh | Updated on: 30 Jan 2023, 03:12:12 PM
surya

Suryakumar Yadav (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेले गए कम स्कोर वाले दूसरे टी20 में टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकेट से मुकाबले को जीता, लेकिन लखनऊ की ये पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह जैसा साबित हुआ. न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन ही बना सकी. उसके बाद 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में भारतीय टीम के भी पसीने छूट गए और 1 गेंद रहते हुए जीत नसीब हुई. हैरान करने वाली बात ये रही कि इस मैच में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी टेस्ट मैच जैसे खेलते नजर आए. इस पूरे मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगा है. जिसके बाद अब लखनऊ की पिच पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल खेलने नहीं आएंगे क्विंटन डिकॉक! क्योंकि...

मैच में नहीं लगा एक भी छक्का

लखनऊ पिच (Lucknow Pitch) पर खेले गए इस टी20 मुकाबले में कुल 39.5 ओवर यानी 239 गेंदों में का खेल हुआ. न्यूजीलैंड ने पहले 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया, लेकिन इस दौरान. हैरान करने वाली बात है कि 239 गेंदों के खेल में एक भी छक्का नहीं लगा. बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नजर आए. इंटरनेशनल टी20 में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 239 गेंदों तक कोई छक्का नहीं लगा है. इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2021 में मीरपुर में खेले गए टी20 मैच में 238 गेंदों के खेल में कोई छक्का नहीं लगा था. टी20 का मास्टर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के भी बल्ले से एक भी छक्का नहीं लगा. सूर्या ने 31 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया. वहीं हार्दिक भी सिर्फ एक चौकों की मदद से 20 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. 

यह भी पढ़ें: Dhoni की चाल पर काम करेंगे रोहित, फिर होगा IPL 2023 मुंबई का!

एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक गेंदें जहां कोई छक्का नहीं लगा

239 गेंद- भारत बनाम न्यूजीलैंड लखनऊ 2023*
238 गेंद-  बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मीरपुर 2021
223 गेंद-  इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कार्डिफ 2010
207 गेंद-  श्रीलंका बनाम भारत कोलंबो आरपीएस 2021

लखनऊ की पिच पर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'यह एक चौंकाने वाली पिच थी. हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पास बेहतर पिचें हों. यहां पर तो 120 रन का स्कोर भी डिफेंड किया जा सकता है. यह वाकई हैरान कर देने वाली विकेट थी, फास्ट बॉलर्स तक की गेंदें उड़ी जा रही थी.' 

गौतम गंभीर ने भी लखनऊ के पिच पर कसा तंज

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कमेंट्री के दौरान पिच पर तंज कसते हुए कहा कि क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) इस पिच को देखकर आईपीएल 2023 में खेलने के फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं.

First Published : 30 Jan 2023, 03:12:12 PM

For all the Latest Sports News, Cricket News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

वीडियो