/newsnation/media/media_files/2026/01/19/ind-vs-nz-michael-bracelet-statement-after-winning-first-odi-series-against-team-india-in-india-2026-01-19-07-44-23.jpg)
IND VS NZ michael bracelet statement after winning first odi series against team india in india
IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम ने शानदार खेल दिखाया और भारत पर 41 रनों से जीत दर्ज कर ली. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में भारत को वनडे सीरीज हराने में कामयाब हुई. ऐसे में ये इस टीम के लिए एक बड़ी जीत रही. तो आइए जानते हैं कि इस ऐतिहासिक जीत पर न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने क्या कहा...
माइकल ब्रेसवेल ने क्या कहा?
भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने काफी कुछ कहा और भारत में खेलने का अपना अनुभव भी साझा किया. ब्रेसवेल ने कहा, 'भारत में आकर शानदार फैंस के सामने और बेहतरीन शानदार टीम के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है. पहली बार न्यूजीलैंड ने यहां ODI सीरीज जीती है, जो हमारे लिए स्पेशल है. आप हमेशा यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद करते हैं. एक टीम के तौर पर हमने वही किया जो हम अच्छा करते हैं. नक्शे में देखें तो हम एक छोटे देश हैं लेकिन दुनिया के कुछ बड़े देशों का मुकाबला करने के लिए एकजुटता के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं.'
Rain has the final say in Bulawayo, with our U19 Men forced to share points. ☔️
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 18, 2026
Next match:
🏏 NZ U19 Men v Bangladesh
📅 Wednesday 20 January, 8.30pm NZT
📺 Live on Sky Sport NZ
📸 Getty Images pic.twitter.com/Gm5RLiEyKj
'वह इसके हकदार हैं'
कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने डेरिल मिचेल की जमकर तारीफ की. डेरिल मिचेल ने तीसरे वनडे में एक और शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इतना ही नहीं, वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
कीवी कप्तान ने कहा, 'मिचेल पिछले कुछ सालों से वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बहुत खूबसूरती से बैटिंग अटैक को लीड किया है. वह बहुत पोलाइट हैं. उन्हें जिम्मेदारी निभाते हुए अवॉर्ड जीतते देखना काफी खास है. वह इसके हकदार हैं.'
डेब्यूडेंट्स की भी की तारीफ
भारत के साथ खेली वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के कई अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे. इस दौरान 3 युवा खिलाड़ियों को कीवी टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने डेब्यूडेंट्स को लेकर कहा, 'जब भी आप युवाओं को इंटरनेशनल क्रिकेट से रूबरू कराते हैं और तो बहुत महसूस होता है. यहां 3 प्लेयर ने डेब्यू किया और चीजों को एक्सपीरियंस करना शानदार बात है. डेब्यूटेंट ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया.'
ये भी पढ़ें: IND VS NZ: न्यूजीलैंड से ODI सीरीज हारने पर ये क्या बोल गए शुभमन गिल, जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us