/newsnation/media/media_files/2026/01/11/india-vs-new-zealand-1st-odi-2026-01-11-21-52-25.jpg)
India vs New Zealand 1st ODI
IND vs NZ 1st ODI Highlights: वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 वनडे की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया है. न्यूजीलैंड के दिए 301 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 6 गेंद शेष करते हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
शानदार फॉर्म में दिखे श्रेयस अय्यर
वहीं इंजरी से वापसी किए भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आए. अय्यर ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. वहीं हर्षित राणा 23 गेंद पर 29 रन बनाए. रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया.
केएल राहुल ने दिखाई क्लास
केएल राहुल ने आखिरी में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. राहुल 21 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि वाशिंगटन सुंदर 7 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी की और भारत के 4 बड़े विकेट चटकाए. वहीं आदित्य अशोक और क्रिस्टियन क्लार्क को 1-1 सफलता मिली.
Coming up clutch! 💪
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
KL Rahul seals victory for #TeamIndia in some style 🙌
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @klrahulpic.twitter.com/wfo59uBEgE
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 300 रन बनाए. टीम के लिए डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 71 गेंद पर 84 रन बनाए. वहीं हेनरी निकोल्स ने 69 गेंदों पर 62 और डेवोन कॉनवे ने 67 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव को 1 सफलका मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28000 रन बनाने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
- Jan 11, 2026 21:23 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: हर्षित राणा हुए आउट
लगाकार विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया पर थोड़ा दवाब आ गया था, जिसे हर्षित राणा ने दूर किया. उन्होंने 23 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान राणा ने 2 चौके और एक छक्के लगाए. अब भारत को जीत के लिए 18 गेंद पर 18 रनों की जरूरत है.
- Jan 11, 2026 21:11 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: भारत को जीत के लिए चाहिए 30 गेंद पर 34 रन
45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर रन है. यह मैच काफी रोमांचक हो गया है टीम इंडिया को जीत के लिए 30 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 9 गेंद पर 5 रन और हर्षित राणा 18 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 11, 2026 20:51 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: अय्यर अय्यर 49 रन पर हुए आउट
242 रन के स्कोर पर भारत को पांचवा झटका लगा है. काइल जैमीसन ने अब श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया है. अय्यर 47 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्के लगाए. अब क्रीज पर केएल राहुल और हर्षित राणा हैं.
- Jan 11, 2026 20:41 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: विराट कोहली 93 रन बनाकर हुए आउट
विराट कोहली शतक से चूक गए हैं. कोहली 91 गेंद पर 93 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्के लगाए. कोहली को काइल जैमीसन ने आउट किया. इसी ओवर में जैमीसन ने रवींद्र जडेजा को आउट किया. जडेजा 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए.
- Jan 11, 2026 20:09 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: भारत के 200 रन पूरे
टीम इंडिया ने 34 ओवर के बाद 2 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं. अब को अब जीत के लिए 96 गेंदों पर 98 रनों की जरूरत है. विराट कोहली 78 गेंद पर 78 रन और श्रेयस अय्यर 26 गेंद पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 11, 2026 19:56 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/172
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर रन है. विराट कोहली 67 गेंद पर 69 रन और श्रेयस अय्यर 13 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 120 गेंद पर 129 रनों की जरूरत है.
- Jan 11, 2026 19:43 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: शुभमन गिल हुए आउट
भारत को 157 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल आदित्य अशोक ने पवेलियन का का रास्ता दिखाया. गिल 71 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 160 रन है. विराट कोहली 61 गेंद पर 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
- Jan 11, 2026 19:32 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: शुभमन गिल ने लगाया फिफ्टी
शुभमन गिल ने 66 गेंदों पर अपना फिफ्टी पूरा किया. 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 145 रन है. विराट कोहली 54 गेंद पर 57 रन और गिल 67 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. भारत के सामने जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य है.
- Jan 11, 2026 19:23 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी जड़ दिया है. उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों पर अपना फिफ्टी पूरा किया है. कोहली पिछले कुछ महीने से कमाल के फॉर्म में हैं. मैदान पर जब भी उतर रहे हैं तो शतक और अर्धशतक लगा दे रहे हैं. कोहली के पास शतक लगाने का मौका है. 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 131 रन है.
- Jan 11, 2026 19:18 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं विराट कोहली और शुभमन गिल
रोहित शर्मा के विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने टीम की पारी को अच्छे से आगे बढ़ाया. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. कोहली और गिल के बीच रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोहली 38 गेंद पर 45 रन और गिल 53 गेंद पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 11, 2026 18:49 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. वो जब भी मैदान पर उतर रहे हैं, तो गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. इस मैच में कोहली आते ही चौके और छक्के लगाने लगे. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 76 रन है. कोहली 20 गेंद पर 27 और गिल 29 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 11, 2026 18:34 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: रोहित शर्मा 26 रन बनाकर हुए आउट
टीम इंडिया को 39 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन काइल जैमीसन ने उन्हें माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा 28 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. अब विराट कोहली खेलने आए हैं. वहीं शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
- Jan 11, 2026 18:15 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: भारत की धीमी शुरुआत
भारत के दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की है, लेकिन ये खिलाड़ी थोड़ी देर बाग गियर चेंज करते नजर आ सकते हैं. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15 रन है. रोहत 8 और गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 11, 2026 18:04 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: टीम इंडिया की पारी शुरू
भारतीय पारी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. 2 ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन बनाए हैं. रोहित 4 रन और गिल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के सामने जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य है.
- Jan 11, 2026 17:24 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: भारत को जीत के लिए मिला 301 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में भारत के खिलाफ पहले वैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए हैं और टीम इंडिया को वडोदरा में जीत के लिए 301 का टारगेट दिया है. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल (84) ने सबसे ज्यादा रन बनाए और अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा टीम के लिए डेवोन कॉनवे (57) और हेनरी निकोल्स (62) ने भी हाफ सेंचुरी लगाईं. भारत के लिए हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
New Zealand post 3⃣0⃣0⃣/8 in the first innings
Over to our batters 🙌
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/12Mb0kqBZ7 - Jan 11, 2026 17:13 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: डेरिल मिशेल लौटे पवेलियन
डेरिल मिशेल को प्रसिद्ध कृष्णा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को आठवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने 71 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 84 रनों की तूफानी पारी खेली.
- Jan 11, 2026 16:50 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: सिराज ने जैक फाउल्केस को किया बोल्ड
मोहम्मद सिराज ने 44वें ओवर की तीसरी बॉल पर जैक फाउल्केस (1) को बोल्ड कर दिया.
- Jan 11, 2026 16:46 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: न्यूजीलैंज को लगा छठवां झटका
न्यूजीलैंड ने रन आउट के रूप में अपना छठा विकेट खो दिया है. कप्तान माइकल ब्रेसवेल 16 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट हिट थ्रो से रन आउट होकर 43वें ओवर में पवेलियन लौट गए हैं.
- Jan 11, 2026 16:37 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: डेरिल मिशेल ने जड़ा अर्धशतक
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने 51 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये उनके वनडे करियर की 12वीं हाफ सेंचुरी है. ये न्यूजीलैंड के लिए इस मैच का तीसरा अर्धशतक हैं. इससे पहले डेवोन कॉनवे 57 और हेनरी निकोल्स 62 भी अर्धशतक लगा चुके हैं.
- Jan 11, 2026 16:20 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई भारत को पांचवीं सफलता
भरातीय पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई न्यूजीलैंड की टीम को पांचवां झटका दिया. उन्होंने 38वें ओवर की तीसरी बॉल पर मिशेल हे को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने टीम के लिए 18 रन बनाए. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 38 ओवर के बाद 5 विकेट पर 198 रन हो चुका है.
Cleaned 🆙
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
Prasidh Krishna with a beauty to dismiss Mitchell Hay 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/mjIzxQoj5P - Jan 11, 2026 16:04 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को किया आउट
न्यूजीलैंड को 170 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लगा है. कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया है. श्रेयस अय्यर उनका शानदार कैच पकड़ा. ग्लेन फिलिप्स 19 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 173 रन है. डेरिल मिशेल 25 रन बनाकर नाबाद हैं. बल्लेबाजी के लिए अब मिशेल हे आए हैं.
Kuldeep Yadav enters the wicket-taking party 🥳
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
Vice-captain Shreyas Iyer with the catch 🙌
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/9g3Hw1lAbs - Jan 11, 2026 15:47 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 153/3
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. टीम के लिए डेवॉन कोनवे 57, हेनरी निकोल्स 62 और विल यंग 12 पवेलियन लौट चुके हैं. हर्षित राणा ने भारत के लिए 2 और सिराज ने एक विकेट लिया है. इस समय न्यूजीलैंड के लिए क्रीज पर डेरिल मिशेल 16 और ग्लेन फिलिप्स 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 11, 2026 15:38 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: सिराज ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता
मोहम्मद सिराज ने भारत को 28वें ओवर की पांचवीं बॉल पर विल यंग (12) के रूप में तीसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने यंग को केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट किया.
Another catch behind the stumps by KL Rahul 😎
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
This time it's Mohd. Siraj with the breakthrough 🙌
Will Young departs
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/ZiFEwk0SeS - Jan 11, 2026 15:22 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका
हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. कॉनवे ने 67 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्के के साथ 57 रनों की पारी खेली. 24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 126/2 हो गया है.
- Jan 11, 2026 15:11 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: भारत को मिली पहली सफलता
भारत को हेनरी निकोल्स के रूप में पहली सफलता मिली. उन्हें हर्षित राणा ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. हेनरी ने 69 बॉल पर 8 चौकों के साथ 62 रनों की पारी खेली.
Harshit Rana breaks the opening partnership! 🙌
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
A fine catch behind the stumps from KL Rahul 👌👌
New Zealand 118/1 after 22 overs
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/CHBtLzWp7K - Jan 11, 2026 15:07 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: डेवोन कॉनवे ने लगाई फीफ्टी
न्यूजीलैंड के बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. कॉनवे ने 60 बॉल में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया है. ये उनके वनडे करियर का छठवीं हाफ सेंचुरी है.
- Fifty for Conway.
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 11, 2026
- Fifty for Nicholls.
- Hundred runs opening partnership.
WHAT A GREAT START FOR NEW ZEALAND. 🇳🇿 pic.twitter.com/7qccG2YWiK - Jan 11, 2026 15:05 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: हेनरी निकोल्स ने जड़ा अर्धशतक
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने 60 बॉल में 6 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया है. ये उनका 16वां वनडे अर्धशतक हैं.
- Fifty by Henry Nicholls.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2026
- Fifty by Devon Conway.
- Hundred by New Zealand.
WHAT A START BY KIWIS TO THE ODI SERIES. pic.twitter.com/zRWZY4mjuW - Jan 11, 2026 15:02 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में बनाए 104 रन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ वडोदरा में खेले जा पहले वनडे मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर बिना विकेट खोए 104 रन बना लिए हैं. इस समय डेवोन कॉनवे 51 और हेनरी निकोल्स 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 11, 2026 14:41 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत, 15 ओवर बाद स्कोर 76 पार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में 15 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की और 15 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है. टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 76 पर पहुंच गया है. डेवोन कॉनवे 34 और हेनरी निकोल्स 40 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद बने हुए हैं.
- Jan 11, 2026 14:22 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 49/0
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर के पहले पावर प्ले के खत्म होने के बाद बिना विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं. टीम के लिए डेवोन कॉनवे 26 और हेनरी निकोल्स 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुदंर गेंदबाजी कर रहे हैं.
- Jan 11, 2026 13:57 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: पांच ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 17 रन
न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 5 ओवर में 17 रन बना लिए हैं. इस समय डेवोन कॉनव ने 12 और हेनरी निकोल्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 11, 2026 13:37 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: न्यूजीलैंड की पारी हुई शुरू, पहले ओवर में बना 1 रन
न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स आए हैं. भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. इस ओवर में सिराज ने मात्र 1 रन दिए. ये एक रन कॉनवे के बल्ले से निकला.
- Jan 11, 2026 13:09 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक
भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 1st ODI 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/QD3XQXnpTW - Jan 11, 2026 13:03 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
🚨 Toss Update 🚨 #TeamIndia elect to bowl in the 1st ODI in Vadodara
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/vR8u8TcbH5 - Jan 11, 2026 12:47 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड ने वनडे में 120 मैच खेले हैं. इन 120 मैचों में से भारत ने 62 जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड 50 बार जीता है. इन दोनों के बीच 7 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए, जबकि 1 मैच टाई रहा है.
- Jan 11, 2026 12:35 IST
IND vs NZ LIVE UPDATES: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड - डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, माइकल रे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us