logo-image

IND vs NZ : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, भारत करेगा बल्लेबाजी

IND vs NZ 2nd T20 :  T20 विश्व कप 2022 के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है.

Updated on: 20 Nov 2022, 11:39 AM

नई दिल्ली:

IND vs NZ 2nd T20 :  T20 विश्व कप 2022 के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला ओवल के मैदान पर हो रहा है. उम्मीद करते हैं कि दोनों ही टीमें विश्व कप में मिली हार को भूलकर इस सीरीज में अपनी जान लगा देंगी. पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया था. हार्दिक पांड्या की पूरी कोशिश होगी कि अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दिलाकर भारत वापस आएं. अगर खिलाड़ियों की बात करें तो दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर के ऊपर सभी की नजर होगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2023 : धोनी की नजर इस खिलाड़ी पर, क्या हो पाएंगे सफल! 

दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर दोनों ही खिलाड़ी और ऑलराउंडर के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए हैं. टीम इंडिया को इस समय एक अच्छे और ऑलराउंड की जरूरत भी है. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड का प्रदर्शन विश्वकप में ठीक-ठाक रहा था. टीम ने सेमीफाइनल तक अपना सफर तय किया था, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें सेमीफाइनल में मात देकर विश्व कप से बाहर कर दिया. ऐसे में केन विलियमसन चाहेंगे कि अब अगले साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप की रूपरेखा तैयार की जाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2023 : कोलकाता की ये चाल टीम को दिलाएगी इस सीजन की ट्रॉफी!

भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋषभ पंत (wk), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (c), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (w), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम :

बैट्समैन : शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर.

ऑल राउंडर :  हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर.

विकेटकीपर : पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन.

गेंदबाज : चहल, कुलदीप, हर्षल, सिराज, भुवनेश्वर, अर्शदीप, उमरान मलिक.