IND vs NZ: कब और कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड के मैच, फ्री में यहां उठा पाएंगे मुकाबले का आनंद

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. उससे पहले जानें कि इस सीरीज के मैच कब और कहां देख पाएंगे.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. उससे पहले जानें कि इस सीरीज के मैच कब और कहां देख पाएंगे.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND VS NZ

IND VS NZ Photograph: (ANI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए वाले हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के लिए तैयार है. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को बड़ौदा में होने वाला है. इसके बाद 14 जनवरी को राजकोट में दूसरा वनडे खेला जाएगा. तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमें 18 जनवरी को इंदौर में भिड़ने वाली हैं. 

Advertisment

इन सभी मैचों को भारतीय क्रिकेट फैंस कहां देख सकते है. आज हम इस बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में इन मैचों को आप फ्री में कहां देख सकते हैं.   

कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड के मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी. यहां मैच देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ जाएंगे लेकिन एक जगह पर आप इन मैचों को फ्री में देख सकते हैं.

फ्री में कहां देखें भारतीय टीम के मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा, जहां पर आप भारत और न्यूजीलैंड के मैचों का प्रसारण फ्री में देख सकते हैं. 

इस वनडे सीरीज में चोट के बाद श्रेयस अय्यर भी वापसी करने वाले हैं. जो भारतीय बैटिंग क्रम को और मजबूती देंगे. रोहित और गिल की ओपनिंग के बाद नंबर तीन पर विराट नजर आएंगे. नंबर चार पर श्रेयस अय्यर और नंबर पांच पर केएल राहुल जैसे स्टार बल्लेबाज इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ सीरीज से पहले रविंद्र जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन, बल्ले और बॉल दोनों से उगली आग

Virat Kohli Rohit Sharma ind-vs-nz
Advertisment