ये क्या हुआ! स्पिनर बन गए जसप्रीत बुमराह, वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए उनकी स्पिन गेंदबाजी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले पांचवें टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्पिन गेंदबाजी करते दिखे, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले पांचवें टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्पिन गेंदबाजी करते दिखे, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ Jasprit bumrah trying spin bowling to Shreyas Iyer during a practice session

IND vs NZ Jasprit bumrah trying spin bowling to Shreyas Iyer during a practice session

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज, रविवार को खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्पिन बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. बुमराह के इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस हैरान हैं और सोच अतरंगी कमेंट्स करते दिख रहे हैं.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह अचानक बन गए स्पिनर

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ाने के लिए जाने जाते हैं. मगर, न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले पांचवें टी-20 मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को स्पिन बॉलिंग की प्रैक्टिस करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. असल में, तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ी नेट पर प्रैक्टस कर रहे थे, तभी जसप्रीत बुमराह को श्रेयस अय्यर के सामने स्पिन बॉलिंग करते देखा गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड?

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के साथ अब तक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 19.75 के औसत से 16 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनकी इकोनॉमी 6.45 की रही. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट लेना है.

3-1 पर है टी-20 सीरीज

5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने इसमें अजेय बढ़त हासिल कर ली थी. वहीं, चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की और सीरीज में अपनी जीत का खाता खोला. ऐसे में अब एक ओर भारत की नजर सीरीज को 4-1 पर खत्म करने पर होगी, जबकि कीवी टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में जैसे आउट हुए केएल राहुल, ऐसे कोई बल्लेबाज नहीं होना चाहता कभी आउट, वायरल हुआ वीडियो

ind-vs-nz
Advertisment