IND vs NZ: चौथे मुकाबले में भारतीय टीम हारी, रिचा ने खेली तूफानी पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेली. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
cricket

IND vs NZ( Photo Credit : Social Media)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेली. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 63 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है. उसको देखकर लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को भी आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर 191 रन बनाने में सफल हुई थी.

Advertisment

रिचा ने खेली तूफानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 17.5 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से रिचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी की थी. रिचा ने 29 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. रिचा के अलावा कप्तान मिताली राज ने भी 30 रनों की पारी खेली. मिताली राज के बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया यही वजह है कि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी जानिए -  IPL 2022:इन खिलाड़ियों को न खरीदना CSK के लिए घातक,बना चुके चैंपियन

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो रेनुका सिंह और स्नेह राना को छोड़कर किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला है. दोनों गेंदबाज एक-एक विकेट लेने में सफल हुईं हैं. मेघा सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा को एक भी विकेट नहीं मिला.

Richa ind-vs-nz Indian team lost in the fourth match
      
Advertisment