IND vs NZ: हर्षित राणा की ये गलती क्या पड़ेगी टीम इंडिया पर भारी? जिसका छोड़ा कैच उसने जड़ा शतक

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा से ग्लेन फिलिप्स का एक कैच छूट गया, जब वो सिर्फ 18 रन बनाकर खेल रहे थे. अब फिलिप्स ने शतक जड़ दिया है.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा से ग्लेन फिलिप्स का एक कैच छूट गया, जब वो सिर्फ 18 रन बनाकर खेल रहे थे. अब फिलिप्स ने शतक जड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Harshit Rana

Harshit Rana Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. कीवी टीम ने 5 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी संभाला और दोनों ने शतक जड़ दिया है. हर्षित राणा से एक गलती नहीं हुई होती तो, फिलिप्स शतक नहीं लगा पाते.

Advertisment

हर्षित राणा ने छोड़ा ग्लेन फिलिप्स का कैच

न्यूजीलैंड ने 58 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स पारी को संभाल रहे थे. न्यूजीलैंड की पारी का 26वां ओवर नीतीश कुमार रेड्डी डाल रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद को फिलिप्स ने पुल शॉट खेलनी की कोशिश की, लेकिन बॉल हवा में डिप स्क्वायर लेग की ओर गई. वहां फील्डिंग कर रहे हर्षित राणा ने दौड़ लगाने में थोड़ी देर की और फिर ड्राइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. उस दौरान ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 18 रन बनाकर खेल रहे थे. 

ग्लेन फिलिप्स ने लगाए शतक

हर्षित राणा उस कैच को पकड़ लेते तो ग्लेन फिलिप्स शतक नहीं लगा पाते और न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं होती. ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 108 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा. 

न्यूजीलैंड की शुरुआत रही थी खराब

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. वहीं हेनरी निकोल्स को अर्शदीप सिंह ने चलता किया. निकोल्स खाता भी नहीं खोल पाए. फिर विल यंग और डेरिल मिचेल ने कीवी टीम की पारी को संभाला स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि फिर 58 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा. विल यंग को हर्षित ने चलता किया. विल यंग 41 गेंद पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद चौथे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

ind-vs-nz Harshit Rana
Advertisment