/newsnation/media/media_files/2026/01/25/gautam-gambhir-2026-01-25-09-39-06.jpg)
Gautam Gambhir Photograph: (ANI)
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 25 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेलने वाली है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम पहले ही 2-0 बढ़त बना चुकी है. उसने पहले नागपुर और फिर रायपुर में न्यूजीलैंड को धूल चटाई. अब टीम इंडिया तीसरे टी20 में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कामाख्या मंदिर पहुंचे गौतम गंभीर
इस वीडियो में गौतम गंभीर को भक्ति में लीन होते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, गंभीर आज असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर पहुंचे, जहां जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और टीम इंडिया के लिए तीसरे टी20 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अभियान के लिए प्रार्थना की. उनको मंदिर में एंट्री करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.
#WATCH | Assam: Head Coach of Indian Cricket Team, Gautam Gambhir, visits Kamakhya Temple in Guwahati and offers prayers. pic.twitter.com/0nNqV8cu6n
— ANI (@ANI) January 25, 2026
गौतम गंभीर अक्सर मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा-अर्चना करते रहते हैं. अब वो कामाख्या मंदिर पहुंचे हैं. ये मंदिर असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर कामाख्या में स्थित है. ये मंदिर नीलाचल पव॑त पर स्थित है. ये मंदिर शक्ति की देवी सती को समर्पित है. इस मंदिर का महत् तांत्रिक महत्व भी है.
गौतम गंभीर ने भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. उन्होंने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में दोनों बार बल्ले के साथ अहम योगदान दिया. गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 4154, 5238, 932 रन बनाए हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 शतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20: फ्री में कब और कहां देखें इंडिया-न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us