IND vs NZ 3rd T20: फ्री में कब और कहां देखें इंडिया-न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स

IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच को आप कब और कहां फ्री में देख सकते हैं? आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच को आप कब और कहां फ्री में देख सकते हैं? आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND VS NZ

IND VS NZ Photograph: (Source- X/BCCI)


IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज यानी 25 जनवरी को खेला जाने वाला है. इससे पहले भारत के नाम सीरीज में 2-0 की बढ़त मौजूद है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में 238 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए 48 रनों से जीत दर्ज की थी. तो वहीं रायपुर में हुए दूसरे टी20 में 209 रन के लक्ष्य को 15.2 ओवर में हासिल कर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की.

Advertisment

अब टीम इंडिया गुवाहाटी में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन उससे पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि, इस मैच को आप कब और कहां फ्री में देख सकते हैं?

भारत कहां खेलेगा तीसरा टी20 मैच?

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ तीसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है.

जानिए कितने बजे शुरू होगा ये मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 से खेला जाएगा.

कितने बजे होगा इस मैच का टॉस?

इस मैच का टॉस मुकाबला शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले  यानी 6:30 बजे किया जाएगा.

इस मैच को टीवी पर कैसे देखें लाइव?

भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के सभी मुकाबलों को प्रसारण भारत में स्टार नेटवर्क कर रहा है. यहां आप हिंदी कॉमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स-1 हिन्दी देख सकते हैं. जबकि अन्य भाषाओं में भी मैच उपलब्ध होगा.

फ्री में कहां देख सकते हैं ये मैच?

आप इस मैच को अगर फ्री में देखना चाहते हैं तो आप इसका लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. आपको इस मैच को देखने के लिए कोई रिचार्ज प्लान लेने की जरूरत नहीं है. ये फ्री डिश पर उपलब्ध होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको जियो हॉटस्टार का प्लान लेना होगा, जिसमें पैसे खर्च होंगे. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20: कैसा है बारसापारा स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड, जानिए भारत को गुवाहाटी में कितने मैचों में मिली जीत?

ind-vs-nz ind vs nz 3rd T20
Advertisment