IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच खेलने को नहीं मिला तो रोने लगा कीवी गेंदबाज, Video हुआ वायरल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी हिस्सा नहीं हैं. हेनरी मैच के टॉस से पहले जब मैदान छोड़ रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Matt henry

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच खेलने को नहीं मिला तो रोने लगा कीवी गेंदबाज, Video हुआ वायरल (Social Media)

IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ इस फाइनल मैच की प्लेइंग 11 से न्यूजीलैंड के मुख्य गेंदबाज मैट हेनरी बाहर हो गए. दरअसल हेनरी सेमीफाइनल मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह फाइनल मैच के लिए फिट नहीं हो पाए. फाइनल में प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद हेनरी की आंखों से आंसू आ गए.

Advertisment

IND vs NZ Final नहीं खेलने पर मैट हेनरी के आंखों में आंसू

ICC टूर्नामेंट के फाइनल में अपने देश के लिए खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है. मैट हेनरी भी इसी सोच के साथ आए होंगे कि वो अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाएंगे और चैंपियंन बनाएंगे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके कंधे में चोट लग गई और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए वो फिट नहीं हो सके. वहीं इस फाइनल मैच में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर टॉस पर आए, उससे पहले जब मैट हेनरी मैदान छोड़ रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे. 

मैट हेनरी की जगह नैथन स्मिथ को प्लेइंग 11 में जगह 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Matt Henry का प्रदर्शन दमदार रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट के 4 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं. वहां इस फाइनल मैच में मैट हेनरी की जगह नैथन स्मिथ को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, विल ओरौर्के. 

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: क्या कभी टूट पाएगा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड? किसी कप्तान को 13 बार करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने धाकड़ ऑलराउंडर को स्कवॉड में किया शामिल, इस इंजर्ड खिलाड़ी की लेंगे जगह

Matt Henry cricket news in hindi Champions Trophy 2025 ind-vs-nz
      
Advertisment