/newsnation/media/media_files/2025/03/06/qfE3TR9j8MwmDShJoaMZ.jpg)
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच के लिए अंपायर्स का हुआ ऐलान (Social Media)
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 205) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाया था. जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसी बीच इस फाइनल मैच के लिए अंपायर्स का ऐलान कर दिया गया है.
भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच में ये होंगे अंपायर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में पॉल रिफ़ेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे. जबकि जोएल विल्सन तीसरे अंपायर होंगे. रिचर्ड इलिंगवर्थ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में फील्ड अंपायर थे, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
INDIA VS NEW ZEALAND MATCH OFFICIALS:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 6, 2025
On field Umpires - Paul Reiffel and Richard Illingworth.
3rd umpire - Joel Wilson. pic.twitter.com/DISHN9rIKM
भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप मैच में दिया था शिकस्त
भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम को एक मैच में हार मिली. ये मैच भारत के खिलाफ था. ऐसे में अब फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 आईसीसी फाइनल मैच हार गई है. पहले बार 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2021 में WTC के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने उतरेगा भारत
बता दें कि भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलने उतरेगा. टीम इंडिया 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी की खिताब जीत चुकी है. पहली बार 2002 में भारत और श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त विजेता बने. इसके बाद 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरी बार खिताब को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: नई जर्सी आ गई है, ऐसे दिखेंगे अब पंजाब किंग्स के शेर
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: गोल्डन बॉल के ये खिलाड़ी हैं दावेदार, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद इन्हें मिल सकता है खिताब