/newsnation/media/media_files/2025/03/09/wr60RKsxlkIbRhIO69qd.jpg)
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफीमें भारत ने रचा इतिहास, लगातार तीसरा फाइनल खेल रही टीम इंडिया Photograph: (Social Media)
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और वही खिलाड़ी उतारे हैं जो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एक भी मैच नहीं हारा है. जैसे ही यह फाइनल मुकाबला शुरू हुआ, भारतीय टीम ने एक बड़ा इतिहास रच दिया.
भारत का लगातार तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में लगातार तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले भारत ने 2013 और 2017 में भी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था. चौंकाने वाली बात यह है कि इससे पहले किसी भी टीम ने लगातार तीन फाइनल मुकाबले नहीं खेले. अब भारत ने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी.
- 2017 चैंपियंस ट्रॉफी: विराट कोहली की कप्तानी में भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन पाकिस्तान से हार गया.
- 2025 चैंपियंस ट्रॉफी: अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत तीसरी बार फाइनल मुकाबले में है.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमें
- भारत – 3 फाइनल (2013, 2017, 2025)
- वेस्टइंडीज – 2 फाइनल (2004, 2006)
- ऑस्ट्रेलिया – 2 फाइनल (2006, 2009)
- भारत – 2 फाइनल (2000, 2002)
2000 के फाइनल में सौरव गांगुली का शतक गया था बेकार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2000 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सौरव गांगुली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली थी. भारतीय टीम ने 264 रन बनाए थे और जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिस केन्स ने 102 रनों की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का खिताब अपने नाम किया था.
भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता
- 2002 (सौरव गांगुली की कप्तानी में): यह फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
- 2013 (महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में): भारत ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है, तो वह तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनेगा और यह उनके लिए एक और ऐतिहासिक पल होगा. अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने धाकड़ ऑलराउंडर को स्कवॉड में किया शामिल, इस इंजर्ड खिलाड़ी की लेंगे जगह
यह भी पढ़ें: WPL 2025 से बाहर हुई RCB, ऐसा रहा सीजन में प्रदर्शन, कप्तान मंधाना का नहीं चला बल्ला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024/12/06/2024-12-06t013116548z-screenshot_20241127_110731_gallery.jpg )
 Follow Us
 Follow Us